New Ad

लखनऊ विश्वविद्यालय के नए परिसर में पाठ्यक्रम में खाली सीटों पर दाखिले का मौका

0

लखनऊ विश्वविद्यालय के नए परिसर में पाठ्यक्रम में खाली सीटों पर दाखिले का मौका

लखनऊ : विश्वविद्यालय के नए परिसर स्थित IMS सेंटर यानी इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट साइंसेज में संचालित MBA पाठ्यक्रम में खाली सीटों पर दाखिले का मौका दिया गया है। इसके लिए 30 नवंबर से चार दिसंबर तक नए परिसर में स्पॉट काउंसलिंग होगी संस्थान के निदेशक प्रो. एमके अग्रवाल ने बताया कि एमबीए इन फाइनेंस एंड कंट्रोल, एमबीए इन एचआर, एमबीए इन मार्केटिंग, व एमबीए इन इंटरनेशनल बिजनेस और एमबीए इंटरप्रिन्योरशिप एवं फैमिली बिजनेस की सीटें खाली रह गई हैं। इनमें वही अभ्यर्थी शामिल हो सकते है जिन्होंने एंट्रेंस परीक्षा दी है। स्पॉट काउंसलिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी। अभ्यर्थियों को वाट्सएप और ई-मेल के जरिए भी सूचना भेजी जा चुकी है।

5 ट्रेड में MBA की सीट रह गई खाली, उन्ही में होगी स्पॉट काउंसिलिंग

इन्हें साथ लेकर आना होगा  : 

प्रो.अग्रवाल ने बताया कि स्पॉट काउंसलिंग के लिए समय पर मूल दस्तावेज और उसकी सर्टिफाइड कॉपी लेकर आना होगा। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए शुल्क दो हिस्सों में जमा करने की सुविधा दी गई है। पहले 40 हजार रुपये शुल्क का ड्राफ्ट जमा करना होगा। बाकी पैसा जमा करने के लिए दो सप्ताह का समय मिलेगा।

जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर :

स्पॉट काउंसिलिंग से जुड़ी क्वेरी या समस्या के लिए स्टूडेंट्स हेल्पलाइन 9005020100, 9415704024, 7991200625 पर संपर्क कर सकते है।

यह डाक्यूमेंट्स लाना होगा साथ :

सभी शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज 10वीं, 12वीं, स्नातक अंक तालिका और प्रमाण पत्र,

  1. प्रवासन प्रमाणपत्र (Migration certificate)
  2. जाति प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
  3. अधिवास/निवास प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
  4. चरित्र प्रमाण पता
  5. गैप के लिए अंडरटेकिंग (यदि आवश्यक हो)
  6. शुल्क ड्राफ्ट ( Rs. 40,000/- डी.डी. वित्त अधिकारी, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के पक्ष में ) शेष फीस दो सप्ताह में जमा करनी होगी।
  7. साक्षात्कार और लिखित परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्र

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.