New Ad

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न

0
बहराइच: राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत ट्रेनिंग ऑफ़ हेल्थ प्रोफेशनल कार्यशाला एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम सीएमओ कार्यालय सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला में चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, सीएचओ, एएनएम और आशा बहुओं को तम्बाकू से हो रहे रोगों, रक्तचाप, अनिद्रा, कैंसर जैसी बीमारियो के बारे मे विस्तार से प्रशिक्षित किया गया। युवाओ में बढ़ रहे तंम्बाकू के प्रचलन के बारे में चिंता भी व्यक्त की गई। इसके साथ ही तम्बाकू छोड़ने के उपायो एवं कोटपा अधिनियम 2013 के बारे मे विस्तार से चर्चा की गयी। तम्बाकू छोड़ने हेतु टोल फ्रीनंबर 1800112356 बताया गया जिससे तंबाकू छोड़ने सम्बंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सिंह ने कहा कि यदि हम आज मन से शपथ ले ले तो वह दिन दूर नही जब तम्बाकू व धूम्रपान के सेवन से समाज मुक्त हो जायेगा।
      एनसीडी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ० अनुराग वर्मा ने बताया कि तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम की धारा 4 के अन्तर्गत सभी सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान को प्रतिबंधित किया गया है। धारा 6 के अन्तर्गत सभी शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में, नाबालिगों द्वारा तम्बाकू के क्रय तथा विक्रय पर प्रतिबंध है। एनसीडी के डॉ० पी० तिवारी ने बताया कि तम्बाकू की लत व्यक्ति के साथ-साथ पूरे परिवार को बर्बाद कर देती है। तम्बाकू के सेवन से कई तरह की बीमारियां फैलती है, जो स्वास्थ्य एवं जीवन के लिए घातक है।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी बृजेश सिंह ने कार्यशाला एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम में कहा कि समाज में विशेषकर युवा वर्ग जानकारी के अभाव में तंबाकू उत्पाद को अपनाकर बीमारी से ग्रसित हो रहे है। हम सभी का नैतिक कर्तव्य है कि लोगों को तम्बाकू जनित बीमारियों के प्रति जागरूक कर उनके जीवन को बचाये। इस अवसर पर डॉ० पी० के० बांदिल, डॉ० संतोष राना, डॉ० विजित जायसवाल, डीपीएम सरजू खान, डीसीपीएम मो० राशिद, एफएलसी विवेक श्रीवास्तव, फिज़ियोथेरेपी स्पेशलिस्ट डॉ० रियाजुल हक़, सलाहकार पुनीत शर्मा, एलटी संतोष सिंह, नर्सिंग ऑफिसर बृज प्रकाश, शरद श्रीवास्तव, मो० हारून, फहीम अहमद, राज कुमार महतो, अजय प्रताप सिंह, मनीष कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ० पी० तिवारी ने मौजूद लोगो को तम्बाकू छोड़ने के लिए संकल्प दिलाया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.