New Ad

बारिश जलभराव के बाद जाम के झाम से शहरवासी परेशान

0

लखनऊ: स्मार्ट सिटी लखनऊ की थोड़ी बारिश ने खोल दी पूरी पोल VVIP से लेकर आम इलाके तक जलमग्नजगह-जगह सीवर और नालियां चोक होने से सरकारी दावों की खुली पोल ,निजी संस्था SUEZ को करोड़ों का पेमेंट देकर आराम से बैठे अफसर,अफसरों और निजी कंपनी की मिलीभगत से लखनऊ बेहाल सरकार के महत्वपूर्ण विभागों के कार्यालयों में घुसा पानी,विधानसभा, बापू भवन के सामने भरा पानीजलकल कार्यालय के अंदर भी भरा पानी, पार्क रोड, गोखले मार्ग, हुसैनगंज में भरा पानी, बालू अड्डा, गोमती नगर स्टेशन पर भी भरा

पानी, कृषि भवन, मध्यांचल विद्युत मुख्यालय में भरा पानी,आलमबाग मवैया सिटी स्टेशन के पास भरा पानी, अमीनाबाद के सरकारी पोस्ट आफिस कार्यालय में भरा पानी, सीवर मेंटेनेंस की नोडल एजेंसी जलकल के दफ्तर में भी पानी, जलकल जीएम कार्यालय में घुसा पानी,सीवर मेंटेनेंस के नाम पर करोड़ों का पेमेंट करने वाले जलकल में भी पानी घुसा,

कई वर्षों से सीवर मेंटेनेंस के नाम पर करोड़ों का कर दिया भुगतान, लखनऊ सीवर मेंटेनेंस लेकर एसटीपी तक बड़ा गड़बड़झाला, जलकल, जल निगम और नगर निगम की SUEZ पर मेहरबानी, जनता से टैक्स वसूल कर निजी कंपनी SUEZको भुगतान करने वाले अफसरों पर एक्शन कब?

आखिर स्मार्ट सिटी लखनऊ की बद हालत का जिम्मेदार कौन?

Leave A Reply

Your email address will not be published.