New Ad

बानपुर न्यू पीएचसी में पेयजल की किल्लत से जूझ रहे हैं मरीज

0
बस्ती | न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बानपुर आने वाले मरीज एवं तीमारदारों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है| अस्पताल परिसर में एक हैंडपंप सही कंडीशन में है|कई शिकायतों के बाद भी पेयजल संकट की इस गंभीर परेशानी से छुटकारा दिलाने को लेकर जिम्मेदार उदासीन हैं| बानपुर पीएससी पर प्रतिदिन करीब ढेरों की संख्या में मरीज आते रहते हैं ,इस दौरान तीमारदारों व अस्पताल स्टाफ को मिलाकर यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहते हैं| इसके बावजूद पेयजल से लेकर शौचालय तक की व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी है |परिसर मैं लगे एक हैंड पंप पर ही पेयजल आपूर्ति के लिए पूरा पीएससी निर्भर है |तकरीबन 2 साल से बंद पड़ा समरसेबल अभी तक नहीं बना इसके चलते पेयजल के साथ ही पीएससी में शौचालय में भी साफ पानी का संकट बना हुआ है |शौचालय में पानी की कमी से शौचालय से बदबू आ रहा है| पीएससी के ऊपर लगे पानी की टंकी भी क्षतिग्रस्त हो गई है| वाटर सप्लाई की समस्या से मरीजों व तीमारदारों के साथ ही डाक्टरों व स्टाफ को भी काफी परेशानी हो रही है ,मरीज नूरजहां ने बताया की मार्केट से बोतल का पानी लेकर आते है जिससे जेब खर्च पर बोझ पडता है| न्यू बानपुर पीएचसी पर नियुक्त फार्मासिस्ट देवेंद्र कुमार चौधरी जी का कहना है कि हमारे यहा पेयजल की बहुत ही जबरदस्त समस्या है,और दूसरी समस्या यहा पर इनवर्टर नहीं लग पा रहा है दो सालो से ,गर्मी मे बेना डोलाकर किसी तरह से गर्मी को काटे है और काम चलाए है| इन्होने ये भी बताया कि एम ओ आइसी फैज वारिश से इसकी सूचना दी गई कि बोरिंग लगा हुआ है |कम से कम मोटर तो सही करा दीजिये थोडा पाइप की भी समस्या है कम से कम इक टंकी सही हो जाए तो अस्पताल की वयवस्था सही हो जाए | किसी का पेट खराब हो जाए तो कर्मचारी बाहर जाए या तो नदी पर जाए .| न्यू बानपुर पीएचसी कर्मचारी स्वीपर रियाज अहमद ने भी बताया कि मै अपने तरफ से पूरी साफ – सफाई रखता हूँ ,पानी न रहने की वजह से तमाम दिककते आ रही पानी न रहने की वजह से शौच के लिए बाहर से पानी लाना पड़ता है |पुरुष वार्ड में फैन छतिग्रस्त हो गया है दो साल से समरसेबुल खराब पडा है,जो अभी तक नहीं बना |
इस संबंध में एमओआइसी डा० फैज वारिश से पूछने पर बताया गया कि समरसेबुल का मोटर आके रखा है उसको 30-10-2022 के पहले लगवा दिया जाएगा | बजट न होने के कारण मै अपने पैसे से लगवा रहा हूँ |
Leave A Reply

Your email address will not be published.