New Ad

नगर पंचायत का आनलाइन पोर्टल न बनने से जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए भटक रहे है लोग

0
कुशीनगर: मथौली  नगर पंचायत बनने के दस माह बीत जाने के बाद भी नगर पंचायत का ऑनलाइन पोर्टल नहीं बन सका है जिससे नगर  के लोगों को जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के  लिए दर-दर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है और अधिकारी एवं कर्मचारियों को कान में जूं नहीं रेंग रहा है
 बताया जाता है कि नगर पंचायत मथौली का गठन होने के दस माह बीत जाने के वावजूद नगर कार्यालय से  लोगों का जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र  नहीं निर्गत हो रहा है जबकि इसके बगैर लोगों का कोई सरकारी एवं गैर सरकारी कार्य  नहीं हो  पा रहा है जैसे तहसील में खतौनी में नाम अंकित करना  बैंक खाता, जीवन बीमा सहित अनेक कार्य मृत्यु प्रमाण पत्र के न मिलने से कार्य प्रभावित है  जबकि कि नगर पंचायत गठन के बावजूद शामिल गांव  31 मार्च  तक अपना कार्य करती रही है परन्तु पांच माह बीत जाने के बावजूद  नगर पंचायत का ऑनलाइन पोर्टल नहीं बनाया जा सका है जिससे नगर क्षेत्र के लगभग दर्जनों लोग मृत्यु प्रमाण पत्र एवं जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दर दर भटक रहे हैं  नगर क्षेत्र के अशोक कशौधन, कृष्णा, मनोज, राजीव पांडेय, राजेश सिंह, बिष्णु , रमेश, सत्येन्द्र सिंह आदि लोगों ने मृत्यु प्रमाणपत्र   के लिए नगर पंचायत कार्यालय में आवेदन देकर भटक रहे हैं जिससे उनके सभी कार्य प्रभावित  है। इस संबंध में ईओ सीमा राय से  पूछे जाने पर उनका कहना था कि अभी मैं नया आई हूं डीएम  को पत्र लिखी हूं  जल्द से जल्द ऑनलाइन पोर्टल चालू  करा लिया जायेगा संभवत एक सप्ताह के अंदर सभी को ऑनलाइन प्रमाण पत्र मिलना शुरू हो जाएगा
Leave A Reply

Your email address will not be published.