उत्तराखंड के केदारनाथ धाम पहुंच। वहां उन्होंने भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी किया।
उत्तराखंड में साल 2013 में आई बाढ़ और त्रासदी में आठवीं शताब्दी के आदि गुरु की प्रतिमा नष्ट हो गई थी जिसे पुनर्निर्मित किया गया है। इससे पहले उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के हवाई अड्डे पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनके कैबिनेट सहयोगियों सुबोध उनियाल और गणेश जोशी के अलावा उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पीएम मोदी की अगवानी की।
पीएम की यात्रा से पहले केदारनाथ मंदिर के पुजारी बागीश लिंग ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे पीएम मोदी सुबह यहां पहुंचेंगे वह महा रुद्राभिषेक करेंगे और राष्ट्र के कल्याण के लिए प्रार्थना करेंगे वह आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे फूलों के साथ मंदिर को सजाया गया है