New Ad

फड़ में दबिश देकर पुलिस ने एक दर्जन जुआरियों को पकड़ा

एक लाख रुपये समेत 11 मोबाइल व नौ बाइक बरामद

0

नदी किनारे जंगल में आबाद थी जुए की फड़
पुलिस घेराबंदी तोड़कर चार जुआरी हुए फरार

बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध उन्मूलन अभियान के तहत मटौंध थाना पुलिस और एसओजी ने संयुक्त रूप से नदी किनारे जंगल में संचालित जुए की फड़ में छापा मार कार्रवाई करते हुए एक दर्जन जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। जबकि चार जुआरी भाग निकले। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के पास से एक लाख रुपये से अधिक की नगदी समेत नौ बाइक बरामद की हैं।
एसओजी प्रभारी राकेश तिवारी व मटौंध थानाध्यक्ष नंदराम प्रजापति, एसआई रामनारायण मिश्र व हमराही पुलिस कर्मियों के साथ संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के उजरेहटा गांव के निकट नदी किनारे जंगल में चल रहे जुएं के अड्डे पर छापा मारा और दर्जन भर जुआरी मौके पर ही पकड़ लिए। जबकि चार जुआरी मौके का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहे। पकड़े गए सभी जुआरियों के पास से 1,16.260 रुपए, 11 मोबाइल फोन और नौ मोटर साइकिलें आदि बरामद कीं। पुुलिस के हत्थे चढ़े जुआरियों में राजकिशोर मिश्र व बाबू आरख (करछा), सत्येंद्र राजपूत (बाकरगंज), शाहिद अली (मर्दन नाका), हेतराम चैरसिया व रामकिशोर गुप्ता (कालूकुआं), अरविंद सिंह (सिविल लाइन), देवकीनंदन व पुष्पराज राजपूत (तिंदवारा), रामदास साहू (मौदहा), अजय कुमार उर्फ पिंकू (झील का पुरवा), शिवशरण शुक्ला (मटौंध) शामिल हैं। जबकि फरार होने वाले जुआरियों में राजा वाजपेयी (छिपटहरी), गोरे धोबी, सतीश उर्फ सिंधी (कालका चैराहा) व शाकिर अली (मर्दन नाका) हैं। पुलिस फरार जुआरियों की तलाश में जुटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.