सीतापुर : सकरन पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान अवैध खनन करके ले जायी जा रही बालू भरी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा। पुलिस ने मामले की सूचना खनन व राजस्व विभाग को दे दी है। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष पुष्पराज कुशवाहा व एसएसआई पंकज कुमार बीती रात क्षेत्र के कल्ली गांव के पास गश्त कर रहे थे। जब तक सामने से एक बालू भरा ट्रैक्टर ट्राली आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने रोका पुलिस द्वारा कागज मांगने पर ड्राइवर द्वारा कोई दस्तावेज नहीं पेश किये गये। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को थाने लाकर अवैध खनन में सीज किये जाने की कार्यवाही करते हुये इसकी सूचना खनन व राजस्व विभाग को दे दी है।
उक्त बालू क्षेत्र के कुर्मिनपुरवा स्थित सरकारी जमीन से अवैध खनन करके बिक्री के लिये ले जायी जा रही थी। सूत्रों से पता चला है कि विगत एक माह से कुर्मिनपुरवा में सरकारी जमीन पर रात के अंधेरे में स्थानीय थाने के कुछ सिपाहियों के संरक्षण में अवैध बालू खनन किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में जब एसओ पुष्पराज कुशवाहा से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को सीजकर रिपोर्ट राजस्व व खनन विभाग को भेज दी गयी है।