New Ad

हसनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस की हुई बुलट चोर से मुठभेड़

0

लखनऊ : लखनऊ कमिश्नरेट के उत्तरी जोन अंतर्गत हसनगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात पुलिस और एक वाहन चोर के बीच में मुठभेड़ हो गई। नए पक्का पुल के पास बुलेट मोटर साइकिल से भाग रहे वाहन चोर को पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया तो वाहन चोर रोका नहीं और उसने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। पुलिस के द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में वाहन चोर के पैर में गोली लगी और वो वही घायल होकर गिर पड़ा। साहसिक मुठभेड़ के बाद हसनगंज पुलिस ने घायल हुए बदमाश को तत्काल ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया । बताया जा रहा है कि पुलिस की गोली से मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ बदमाश शातिर वाहन चोर है

उसका नाम शोएब बताया जा रहा है । बताया यह भी जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया बड़नाश वाहन चोरी खासकर बुलेट मोटर साइकिल चुराता था और इसके खिलाफ शहर के कई थानों में मुकदमे भी दर्ज है। मुठभेड़ में घायल शोएब जिस बुलेट मोटर साइकिल से भाग रहा था उस मोटरसाइकिल चोरी की है और इस गाड़ी पर नंबर भी नहीं पड़े हुए थे और वह देखने में बिल्कुल नई गाड़ी प्रतीत हो रही थी। इंस्पेक्टर हसनगंज का कहना है कि मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश का नाम शोएब है और उसके बारे में विस्तृत जानकारी की जा रही है उन्होंने बताया कि शक के आधार पर जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पार्टी पर फायर किया जवाब में की गई फायरिंग में शुएब के पैर में गोली लगी और वह गिर गया पुलिस ने शोएब के पास से एक तमंचा भी बरामद किया है

पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि शोएब के खिलाफ कहां कहां कितने मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया शुएब शातिर बुलेट चोर है और इसका एक साथी कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार होकर जेल गया था । पुलिस सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में घायल शोएब के खिलाफ शहर के कई थानों में चोरी के मुकदमे दर्ज हैं । हसनगंज थाना क्षेत्र के नए पक्का पुल के करीब बंधे के पास बुधवार की देर रात हुई मुठभेड़ की सूचना के बाद पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में घायल शोएब लखनऊ के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बुलेट मोटरसाइकिल चुराता था और चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल को नेपाल में ले जाकर बेचता था हालांकि अभी पुलिस ने स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं बताया है लेकिन पुलिस सूत्र यही बता रहे हैं कि मुठभेड़ में घायल बदमाश शातिर किस्म का बुलट मोटर साईकिल चोर है। संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध नीलाब्जा चौधरी का कहना है कि पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश मूल रूप से गुजरात का रहने वाला है और वह लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.