New Ad

किसानों के प्रदर्शन व हाईवे जाम करने की आशंका पर बारा टोल पर पुलिस फोर्स तैनात

0

कानपुर देहात : जिले में किसानों के प्रदर्शन व हाईवे जाम करने की आशंका पर शुक्रवार को अधिकारियों ने पुलिस फोर्स संग बारा टोल पर डेरा जमा दिया। यहां भारी फोर्स ने मार्च किया वहीं डीएम व एसपी ने पहुंचकर फोर्स की मुस्तैदी जांची। प्रदर्शन व जाम लगाने को लेकर पुलिस फोर्स से सतर्क रहने को कहा गया है।कृषि कानून के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों के जिले में भी प्रदर्शन व हाईवे पर जाम लगाने की सूचना पुलिस प्रशासन को मिली थी। हाईवे पर जाम न लग सके इसके लिए पहले से ही डीएम डॉ,दिनेशचंद्र व एसपी केशव कुमार चौधरी बारा टोल पर पहुंच गए। यहां पर भारी पुलिस फोर्स को हेलमेट व बॉडी प्रोटेक्टर पहनकर तैयार रहने को कहा गया।

डीएम डॉ.दिनेशचंद्र व एसपी केशव कुमार चौधरी ने कहा कि हाईवे किसी भी सूरत में जाम न होने पाए और वाहन सवार आराम से आवागमन करें इसके लिए आपको बिल्कुल सतर्क होकर काम करना है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देशों का बखूबी पालन हो और किसी भी प्रकार की सरकारी संपत्ति व आमजन को नुकसान न होने पाए। इस दौरान पुलिस फोर्स को टोल के आसपास मार्च कराया गया और अधिकारियों ने प्रदर्शन होने के दौरान किस तरह से अपनी ड्यूटी करना है इस बारे में बताया। एसडीएम व सीओ की यहां पर फोर्स के साथ तैनाती की गई है साथ ही टोल कर्मियों को भी निर्देश दिए गए। डीएम ने बताया कि जनता को समस्या न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.