New Ad

पुलिस ने ग्रामीणों को अग्निवीर योजना के बारे में किया जागरूक

0

कन्नौज : अग्निपथ को लेकर फैल रहे असंतोष और भ्रम की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कई रणनीति बनाई है। अग्निपथ को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहा है। आसपास के प्रदेशों और जनपदों में विरोध प्रदर्शन हिंसक भी हो चुका है। इस सबके बीच जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा और एसपी प्रशांत वर्मा ने बैठक की। इसमें अधिकारियों ने कहा पूर्व सैनिक अग्निपथ के बारे में युवाओं का भ्रम दूर कर उन्हें जानकारी देंगे। पुलिस प्रशासन भी युवाओं को जागरूक करने का काम करें।

कस्बा हसेरन मे पुलिस ने गांव गांव पहुंच कर युवाओं से बात की वही अभिभावकों को जागरूक किया। चौकी प्रभारी राहुल शर्मा पुलिसकर्मी श्याम सिंह ने अग्निवीर योजना के बारे में जानकारी दी। युवाओं को अग्निवीर अग्नीपथ योजना के बारे में अवगत कराया। कस्बा में जानकारी देते हुए बताया विरोध ना करें मेहनत करें अग्निवीर का हिस्सा बने। सरकार द्वारा भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत हो रही है सभी युवा आगे आएं । मेहनत कर सफलता प्राप्त करें। यदि कहीं भी कोई विरोध करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.