New Ad

चोरी कार समेत दो शातिर चोर को पुलिस ने भेजा जेल

0

बाराबंकी(सिटीजन वॉयस संवाददाता) : जनपद में हो रही लगातार घटनाओं को लेकर पुलिस के लिये चुनोती बनी हुई थी। जनपद भर के थानों की पुलिस ने अपराधियो पर अंकुश लगाने के लिये छापामारी अभियान चलाया गया। इसी क्रम में बीते दिनों लूटी गई डिजायर कार पुलिस ने बरामद कर एक व्यक्ति को जेल भेजा है। थाना रामनगर में सुभाष चन्द्र कुशवाहा निवासी दबौली खेरा थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात, हाल पता- 6B55 वृन्दावन कालोनी रायबरेली रोड थाना पीजीआई जनपद लखनऊ ने सूचना दिया था कि वह कार संख्या यूपी 32 एनएन 8554 डिजायर टूर्स का मालिक है और ओला कम्पनी में अपनी कार चलाता है।

बीती 11 नवम्बर को समय करीब पौने नौ बजे ओला ऐप के माध्यम से ओमेक्स सिटी तिराहा लखनऊ से दरियाबाद के लिए एक बुकिंग 2322 रूपये में प्राप्त हुई। ओमेक्स सिटी तिराहा से तीन लोगों को कार में बिठाया और बैठे लोगों द्वारा कमता लखनऊ में कार रूकवाकर अपने चौथे साथी को बिठा लिया गया। टिकैतनगर लोकेशन पर पहुंचने पर उपरोक्त लोगों द्वारा तमंचा दिखाकर बन्धक बना कर एटीएम छीन लिया गया और उसका पासवर्ड भी पूंछ लिया। आंखो पर पट्टी बांध दी गई और कार छीनकर चौकाघाट रेलवे स्टेशन के पास ग्राम लहडरा के रास्ते पर फेंक दिया ।

उक्त सूचना के आधार पर थाना रामनगर में लूट का मुकदमा अज्ञात पर दर्ज किया गया। थाना रामनगर एवं स्वाट,सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा परिश्रम करते हुए मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा के विश्लेषण से उपरोक्त घटना का अनावरण करते हुए अभियुक्त आलोक तिवारी निवासी उलरापुर थाना अतरौली जनपद हरदोई को गिरफ्तार कर लूटी गई डिजायर टूर्स कार के साथ गिरफ्तार किया। कार लूट की घटना से सम्बन्धित दो अन्य अभियुक्तों विष्णु प्रताप सिह निवासी गढ़रहवा थाना धानेपुर जनपद गोण्डा व विनय ओझा पुत्र रामचन्द्र ओझा निवासी बैरागीजोत नरसिंहडीह थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ पुलिस द्वारा अन्य लूट की घटना में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। एक अन्य अभियुक्त अमन शुक्ला निवासी छिटौनी (शुक्लगांव) मजरे नरसिंहडीह थाना धानेपुर जनपद गोण्डा फरार है जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.