New Ad

पुलिस के हत्थे चढ़ा मारफीन तस्कर

0 121
Audio Player

बाराबकी : रामनगर पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 50 ग्राम नाजायज मारफीन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रामनगर कोतवाली प्रभारी रामचन्द सरोज के अनुसार मुखबिर द्वारा सुचना मिली की एक आदमी मार्फिन लेकर अमोली कला आ रहा है। जिसके बाद रामचन्द सरोज ने उ.नि. अंजेश सिंह, उ.नि. संजीव, उ.नि. मनोज कुमार राना कांस्टेबल विनय कुमार वर्मा, इन्द्रजीत यादव को पकड़ने के आदेश दिया। पुलिस टीम अमोली कला चैराहे पर पहुँचकर उसका इन्तिजार करने लगे। तभी कुछ देर के बाद एक आदमी नजर आया पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे दबौच लिया। पुलिस ने उसके पास से 25 ग्राम नाजायज मार्फिन बरामद किया।  पुलिस की पूछताछ पर उसने अपना नाम रितेश सिंह पुत्र सूर्यभान सिंह निवासी अमोलीकलां बताया। पुलिस ने रितेश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.