New Ad

खनन माफियाओं के आगे कोतवाली पुलिस नतमस्तक!

0

त्रिपुला चौकी इंचार्ज विजय प्रताप सिंह के रहमों करम पर अवैध खनन जोरों पर

 

रायबरेली :  देश में सत्तारूढ़ दल स्वच्छ व पारदर्शी प्रशासन देने के लिए कटिबद्ध है। लेकिन रायबरेली पुलिस प्रदेश सरकार की छवि मटियामेट करने पर उतारू है। रायबरेली नगर पुलिस की वर्तमान कार्य शैली बिल्कुल न्याय संगत नहीं रह गई। शुद्ध व्यापारी की तरह कोतवाली चलाई जा रही हैं। युवाओं को पकड़कर धन उगाही का खुला खेल चल रहा है। पुलिस लाठी के जोर पर न्याय की कहानी लिख रही है। जो आम शहरी की जुबां पर वर्तमान प्रदेश सरकार को कोश कर बयां कर रही है। कोतवाली पुलिस को सिर्फ व्यापारी बनकर क्षेत्र में अवैध कारोबार में संलिप्त होती दिखाई दे रही है। चाहे वह अवैध खनन, अवैध कच्ची शराब, सट्टे का कारोबार और जुआ में शहर कोतवाली पुलिस अव्वल है

ताजा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला चौकी का है। जहां पर एक दो नहीं बल्कि पचासों ट्रालियां चलती हैं। जिसमें एक दो लोग नहीं बल्कि 8 से 10 लोगों के द्वारा अवैध रूप से मिट्टी का खनन कराया जा रहा हैं। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश भी खनन माफियाओं के आगे बौना साबित हो रहे हैं। क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे अवैध खनन के आगे पुलिस प्रशासन और खनन विभाग आखिर चुप्पी क्यों साधे बैठा है। कहीं पुलिस विभाग और खनन विभाग इस सारी फसाद की जड़ तो नहीं है। पुलिस और खनन विभाग की मिलीभगत से खनन माफिया धरती की छाती को छलनी करने में कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं। क्षेत्र में इस समय अवैध खनन रात के अंधेरे में कुटीर उद्योग के रूप में फल फूल रहा है, और खनन माफिया मिट्टी को सोना बना रहे हैं। क्षेत्र की पुलिस एवं जिला खनन अधिकारी क्षेत्र के खनन माफियाओं को संरक्षण दिए हुए हैं। जिससे खनन माफियाओं के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होती है। खनन माफिया तीन-तीन जेसीबी एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्राली लगाकर अवैध खनन करके प्राइवेट सेक्टर में मोटी रकम वसूल कर रहे हैं। वहीं राजस्व विभाग को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं

त्रिपुला चौकी इंचार्ज विजय प्रताप सिंह के रहमों करम पर क्षेत्र में अवैध शराब की भट्टी धधक रही हैं,और अवैध खनन जोरों पर किया जा रहा है

क्षेत्र में खनन माफियाओं के आगे पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग नतमस्तक नजर आ रहा है। शिकायत के बावजूद भी प्रशासन कार्यवाही करने में बच रहा है। और खनन माफिया लगातार बिना अनुमति के अवैध खनन का कारोबार कर रहे हैं। करीब 2 माह से थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध खनन का कारोबार लगातार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। शाम होते ही खनन माफिया सक्रिय हो जाते हैं। जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर की टीम के साथ चलता है। रात भर अवैध खनन का कारोबार शिकायत करने पर जिम्मेदार मामले को दिखवाने को कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। खनन माफियाओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ता है। बीती रात शहर कोतवाली क्षेत्र के दाऊद पुर के पास जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली के द्वारा अवैध खनन हो रहा था। खनन की शिकायत थाना अध्यक्ष कोतवाली व उप जिलाधिकारी सदर फोन किया गया लेकिन फोन नहीं उठा। शिकायत के बाद कुछ देर के लिए प्रशासन ने खनन तो रुकवा दिया किंतु कुछ देर बाद खनन फिर सुचारू रूप से चलने लगता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.