New Ad

राजनीति मेरे लिए एक ऐसा मंच है जिससे मैं अपने देश के लिए कुछ कर सकती हूं मीना सिद्दीकी

0

लखनऊ : मीना सिद्दीकी, महिला अध्यक्ष, मुस्लिम सेवा संघ, बीजेपी प्रदेश कार्य समिति सदस्य ने एक बयान जारी कर कहा कि इस बार का राशन वितरण मेरे द्वारा सेक्टर १०, इंदिरा नगर, लखनऊ, के एक मंदिर में किया गया था राशन में, तेल, आटा, चावल, दाल, नमक, आदि बाँटा गया | इस कार्य को संभव करने में मेरे सहियोगी श्री सुभाष उप्रेती जी (राकेश भैया) का बहुत बड़ा हाथ है | इन्होने हर चीज़ को ध्यान में रखते हुए मेरी बहुत सहायता की हैं

उन्होंने कहा कि मैं जानती हूँ आपके लिए राजनीति का क्या मतलब होता है, आज के ज़माने में, राजनीति को सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार की नज़रों से देखा जा रहा हैं | कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस महामारी के दौर में भी, जात-पात में भेद भाव करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह राजनीति नहीं हैं यह सेवा है| राजनीति, मेरे लिए एक ऐसा मंच है जिससे मैं अपने देश के लिए कुछ कर सकती हूँ, अपने देश के लोगो के लिए कुछ कर सकती हूँ

वरना मेरा पद किस काम का उन्होंने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि मैं आपसे भी यही विनती करुँगी कृपया करके भेद भाव ना करें, अपना कर्त्तव्य निभाएं, एक बार को अपना ना सोच कर, उन ज़रूरतमंदों का सोचे, जिससे कोई भी ज़रूरतमंद भूखा ना सोये | उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लोग आगे आयें और ज़रूरतमंदों की सहायता करें, और इस बीमारी को जल्द से जल्द जड़ से ख़तम करें |

Leave A Reply

Your email address will not be published.