New Ad

मतदानकर्मी PPE किट पहनकर वोटिंग कराएंगे

0

यूपी : कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते केसेस को देखते हुए इलेक्शन कमीशन भी पूरी तरह सतर्क है। गोरखपुर में जिला निर्वाचन कार्यालय को नया आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि यूपी विधानसभा चुनाव में मतदानकर्मी बूथ पर PPE किट पहनकर वोटिंग कराएंगे। इसके साथ ही हैंड सैनेटाइजर, थ्री लेयर मास्क, फेस शील्ड, सिंगल यूज ग्लब्स और थर्मामीटर की व्यवस्था बूथों पर करनी होगी

चुनाव ड्यूटी में जाने से पहले मतदानकर्मियों को वैक्सीन की दोनों डोज लेना भी अनिवार्य होगा इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से चुनाव की तैयारियों को लेकर 29 दिसंबर को कमिश्नर, डीएम, डीआईजी और एसएसपी मीटिंग में शामिल होंगे। ये लोग आगे के निर्णय लेंगे हालांकि विधानसभा चुनाव की डेट अभी तय नहीं हुई है लेकिन जिला निर्वाचन आयोग की तरफ से तैयारियां जोरों पर हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि चुनाव को लेकर हमारी तरफ से पूरी तैयारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.