New Ad

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर रखा जाएगा तालाब का नाम

0

सुल्तानपुर : कूरेभार ब्लॉक के इटकौली में अमृत सरोवर योजना के तहत बनने जा रहे तालाब का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर रखा जाएगा। शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत सिंह उर्फ सोनू ने पूजा अर्चना कर इसका शुभारंभ किया। जिसकी लागत 38 लाख रुपए आएगी। जानकारी के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के उत्सव पर कूरेभार ब्लॉक की ग्राम पंचायत इटकौली में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत इटकौली में कंधा तालाब की खुदाई का कार्य ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत सिंह उर्फ सोनू द्वारा शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर खंड विकास अधिकारी दिव्या सिंह ने हवन पूजन कर कंधा तालाब की खुदाई का कार्य प्रारंभ कराया।

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत सिंह उर्फ सोनू ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही अमृत सरोवर योजना के तहत खोदे जा रहे तालाबों से ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।बड़े तालाब खोदे जाने से बारिश के पानी का भंडार होगा। जिससे जल स्तर में काफी सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि कृषि कार्य में भी किसान भाइयों को आवश्कता अनुसार लाभ मिलेगा। भीषण गर्मी में पानी पीने के लिए पशु पक्षियों को भी राहत मिलेगी। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी दिव्या सिंह, एडीओ पंचायत प्रकाश मिश्रा, जेईएमआई राजेश श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत सचिव लाल चंद्र कोटार, ग्राम प्रधान नूर जहां, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इरशाद हुसैन, समाजसेवी जुनूर अहमद, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तेरी मछरौली तस्कीली अहमद, ग्राम सिरवारा प्रधान प्रतिनिधि नसीब अहमद, जीआरएस शाहिद अहमद समेत दर्जनों समाजसेवी मौके पर मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.