New Ad

बीमार मित्र को देखने उनके घर जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

0

कानपुर : कपड़ा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष केके अग्रवाल और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की गहरी मित्रता है। अग्रवाल की बीमारी के चलते राष्ट्रपति खुद उनसे मिलने उनके छावनी स्थित आवास जाएंगे। शनिवार शाम पांच से छह बजे के बीच राष्ट्रपति के उनके घर पहुंचने की संभावना है। फाइनल कार्यक्रम शनिवार सुबह तय होगा। वहीं राष्ट्रपति के घर आने की खबर से अग्रवाल के परिवारीजन भी उनसे मिलने को उत्सुक हैं। केके अग्रवाल के बेटे विकास अग्रवाल ने बताया कि उनके पिता और राष्ट्रपति की दो दशक पुरानी दोस्ती है। बिहार का राज्यपाल बनने से पहले अक्सर घर और ऑफिस आनाजाना होता था। राज्यपाल बनने के बाद उनके बुलावे पर केके अग्रवाल बिहार भी गए थे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति चुने जाने के बाद कोविंद ने उनके पिता को फोन किया था। कहा था कि शपथ ग्रहण में विशिष्ट अतिथि के तौर आना होगा। पिता के अकेले पहुंचने पर कोविंद ने नाराजगी जताई थी।

इस पर अगले दिन मां वीना अग्रवाल को बुलाया था। उन्होंने बताया कि पिता के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। शहर आने से पहले राष्ट्रपति का फोन भी आया था। कहा था कि दोस्त बनकर मिलने आ रहे हैं, राष्ट्रपति बनकर नहीं। उनके पिता बीमार होने के बाद भी अपने दोस्त से मिलने को लेकर उत्सुक हैं। मुलाकात में उनके परिवार और पिता के नजदीक के मित्रों समेत 10-12 लोग ही शामिल होंगे। वहीं राष्ट्रपति के वहां आने को लेकर गोल्फ कोर्स कॉलोनी के आसपास के क्षेत्रीय निवासियों में भी खुशी है। जिला प्रशासन की ओर से घर के आसपास सुरक्षा के इंतजाम देररात किए जाते रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.