New Ad

बिना परमिट गिट्टी के ट्रकों को पास कराने वाले 3 पासरों के विरुद्ध की गई निरोधात्मक कार्रवाई

0

 सोनभद्र: पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन मे पासरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी ओबरा के निकट पर्यवेक्षण मे सोमवार को थाना जुगैल पुलिस द्वारा अवैध रुप से बिना परमिट के गिट्टी के ट्रकों को पास कराने वाले 3 पासरो क्रमशः 1. दिनेश देव पाण्डेय पुत्र स्व0 रामपदारथ देव निवासी चिरौली, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।  2. रामलोचन देव पाण्डेय पुत्र कुंज बिहारी देव पाण्डेय, निवासी छपका, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र।                                3. महेन्द्र पाठक उर्फ पेन्टा पाठक पुत्र स्व0 नागेश्वर पाठक निवासी गोठानी, थाना जुगैल, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी तथा मौके से एक होन्डा वेन्यू कार को धारा 207 एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष रामदरश राम,आरक्षी अजीत, होमगार्ड भोला प्रसाद सामिल रहे। गौरतलब है कि जुगैल थाना क्षेत्र अवैध बालू एवं गिट्टी परिवहन के लिए पूरी तरह से सुरक्षित जोन माना जाता रहा है जहां सोननदी के तटीय इलाकों से अवैध बालू खनन परिवहन धड़ल्ले से किया जाता है पूर्व में अवैध खननकर्ताओं पर कार्रवाई भी हो चुकी है लेकिन कहावत है कि जिसके मुह खुन लग जाता है फिर उसको कुछ भी अच्छा नहीं लगता है। सूत्रों की मानें तो जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध कारोबारियों के लिए सबसे मुफीद मोबाइल नेटवर्क का न होना फायेदमंद रहता है अवैध बालू खनन हो या फिर बिना परमिट गिट्टी लदी गाड़ियों का परिवहन हो बड़े आराम से निकल जाते हैं बताया जाता है कि जुगैल पुलिस कभी कभार कार्रवाई करके अपनी पीठ थपथपा लेती है ताकि बात दबी रहे। चर्चाओं की मानें तो जबसे जुगैल क्षेत्र में बालू की साईटे बंद हुईं हैं तब से संगठित होकर दर्जनों ट्रैक्टर टीपर सोननदी से बालू खनन कर परिवहन कर रहे हैं परन्तु जिम्मेदार आंखों पर पट्टी बांध अनजान बने हुए हैं यदि जिला प्रशासन सख्ती दिखाये तो जुगैल क्षेत्र में अवैध कारोबारियों की जगह जेल में होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.