New Ad

प्रियंका ने राज्यपाल को ट्वीट कर कहा- यूपी में चरम पर है महिला हिंसा

0

 

 

लखनऊ : बीते कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में लगातार हत्या और अगवा करने के मामले सामने आ चुके हैं। प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा हर रोज योगी सरकार को निशाने पर ले रही हैं। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में 17 साल की मासूम की रेप के बाद हत्या किए जाने को लेकर हत्या के मसले पर प्रियंका ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से गुहार लगाई है।

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि महामहिम राज्यपाल महोदया, उत्तर प्रदेश. यूपी में महिला सुरक्षा के हालात बहुत खराब हो चुके हैं। लखीमपुर की एक लड़की ऑनलाइन फॉर्म भरने जा रही थी, उसकी बलात्कार कर नृशंस तरीके से हत्या हो गई। यूपी में ऐसा अब रोज हो रहा है। आशा है महिला होने के नाते आप इसकी गंभीरता समझेंगी और संज्ञान में लेंगी।
बता दें, इस मामले में लखीमपुर खीरी पुलिस की ओर से भी ट्विटर पर जवाब दिया गया है। जिसमें लिखा गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप होने की पुष्टि हुई है, मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. इसके अलावा टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश जारी है. साथ ही गांव में अतिरिक्त सुरक्षा लगाई गई है  ताकि माहौल ना बिगड़े

 

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को 17 साल की युवती से रेप होने की पुष्टि हुई है, जिसका कटा हुआ शव गांव से कुछ दूरी पर मिला था। पहले पुलिस ने कहा था कि लड़की की धारदार हथियार से हत्या की गई है और, उसकी गर्दन पर चोट के निशान हैं। उसका शव उसके गांव से करीब 200 मीटर दूर एक सूखे तालाब के पास पड़ा मिला था।लखीमपुर खीरी में दस दिन के अंदर रेप और हत्या का यह दूसरा मामला है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.