New Ad

आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन शुरू

0

 

‘आप’ कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालयों का किया घेराव, प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में दलितों का उत्पीड़न और बदहाल कानून व्यवस्था के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन के बाद बुधवार को आप की एससीएसटी विंग के कार्यकर्ता ने यूपी के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। लखनऊ में प्रदेश प्रवक्ता और आप जिलाध्यक्ष वैभव माहेशरी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कैसरबाग स्थित डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। डी

कैसरबाग स्थित डीएम कार्यालय

जनता को सुरक्षा न दे सके जो वह सरकार निकम्मी है…पुलिस थानों में उत्पीड़न बंद करो…दलित महिला उत्पीड़न नहीं सकेंगे…जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां हांथों में लिए आप कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफा देने की मांग की।

लखनऊ के अलावां आजमगढ़ , आगरा, बरेली, गाजियाबाद, शामली, देवरिया, मेरठ, औरैया सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आप कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

बता दें कि आप के राज्य सभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा है कि योगीराज में प्रदेश के थाने दलित उत्पीड़न के केन्द्र बन गए हैं। दलित समाज को मारापीटा जा रहा है और थानों से गाली देकर भगाया जा रहा है। प्रदेश में जाति विशेष की सरकार चल रही है और उन्हीं की सुनवाई हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.