New Ad

शिक्षार्थियों को रोजगार उन्मुख शिक्षा प्रदान करना प्राथमिकताः प्रो. प्रतिभा गोयल

-अवध विश्वविद्यालय में नवागत कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल का स्वागत सम्मान व निवर्तमान कुलपति प्रो अखिलेश कुमार सिंह को दी गई विदाई

0

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में मंगलवार को अपराह्न नवागत कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल का स्वागत सम्मान व निवर्तमान कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह को विदाई दी गई। इस अवसर पर कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने कहा कि राम की धरा पर सेवा का अवसर पाकर गौराविन्त महसूस कर रही हूॅ। इस शिक्षा के मन्दिर में कार्य करने का सुअवसर मिला है। शिक्षार्थियों को अत्यधिक लाभ मिल सके इसके लिए पूरा प्रयास करूॅगी। कुलपति ने कहा कि यहां के शिक्षकों में अपार क्षमताएं है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू कराने में पूरा सहयोग लेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के सहयोग से विश्वविद्यालय में शोध की गुणवत्ता को बढ़ाया जायेगा। उन्होंने भगवान राम की इस धरती पर सभी को गिलहरी की संकल्प शक्ति के साथ कार्य करना होगा। सभी को अपनी अपनी क्षमता के अनुसार विश्वविद्यालय के विकास में अपना योगदान देना होगा। जिससे शिक्षा के इस मन्दिर को आगे बढ़ाया जा सकें। कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि इस विश्वविद्यालय को पहली महिला कुलपति का गौरव प्राप्त हुआ है। इस पावन नगरी में मुझे कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इसके लिए मै अपने आपकों अत्यन्त सौभाग्यशाली मानता हूॅ। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय में सभी अपने दायित्वों के प्रति जागरूक है। मेल मिलाप और समन्वय का दौर रूकना नहीं चाहिए। इसे आगे भी निरन्तर बनाये रखना होगा। मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार इतने बड़े स्तर पर नवागत कुलपति का स्वागत व विदाई समारोह आयोजित हुआ है। दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। यहां अनुशासन सर्वोपरि है। कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वाती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इसके उपरांत शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा नवागत कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल व निवर्तमान कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह को स्मृति चिन्ह, बुके व अंगवस्त्रम भेटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 सरिता द्विवेदी द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव उमानाथ ने किया। इस अवसर वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, प्रो0 आरके तिवारी, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 एसएन शुक्ल, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 एसके रायजादा, प्रो0 एमपी सिंह, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 तुहिना वर्मा, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ल, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 अनूप कुमार, डॉ0 राजेश कुमार सिंह, डॉ0 दिवाकर त्रिपाठी, डॉ0 अनिल कुमार, सहायक कुलसचिव डॉ0 रीमा श्रीवास्तव, मो0 सहील सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.