New Ad

कुतुबशेर पुलिस ने 01 करोड़ की स्मैक के साथ महिला सहित 4 दबोचे

0

एसएसपी ने पुलिस टीम को 25 हज़ार का इनाम देने की घोषणा

सहारनपुर : पुलिस कप्तान डॉक्टर एस चन्नप्पा के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने में जुटी जिले की पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली है, कुतुबशेर प्रभारी संजीव कुमार बिश्नोई ने पुलिस टीम के साथ एक करोड़ की स्मैक पकड़ी है और इसे बेचने के लिये ले जा रहे चार शातिर तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, अब पुलिस इन तस्करों के जरिये नशे के बड़े गिरोह तक पहुंचने में जुट गई है। पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चन्नप्पा ने प्रेसवार्ता कर उक्त गुडवर्क का अनावरण करते हुये पुलिस टीम की पीठ थपथपाई और 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है

इस दौरान सीओ 2 दुर्गाप्रसाद तिवारी व सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम प्रीति यादव मौजूद रही, मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान डॉक्टर एस चन्नप्पा द्वारा जनपद में नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार एवं सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम सुश्री प्रीति यादव के कुशल नेतृत्व में थाना कुतबुशेर प्रभारी संजीव कुमार विश्नोई ने पुलिस टीम के साथ भाउपुर पुलिया से 04 नशा तस्कर समीर पुत्र रमेशचन्द निवासी मेहलनवाली थाना सदर जिला यमुनानगर, मोबीन पुत्र फजलूरहमान निवासी दूमझेडा थाना चिलकाना, सहारनपुर, सुहैल पुत्र रहीश निवासी मोहल्ला आतिशबाजान शाहजहाँपुर थाना मिरानपुर कटरा

शाहजहाँपुर व महराज पत्नी जब्बार निवासी दुमझेडा थाना चिलकाना, सहारनपुर को 700 ग्राम अवैध स्मैक, 800 ग्राम कट, 09 लाख रुपये नगद व स्वीफ्ट कार नं0 HR02 U 0918 फर्जी नम्बर प्लेट HR03 U 0819 लगी हुई सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है, बरामद स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 01 करोड़ रुपये है, गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कुतुबशेर पर मु0अ0सं0 317 21 धारा 8 21 एनडीपीएस एक्ट, मु0अ0सं0 318 21 धारा 8 21 एनडीपीएस एक्ट, मु०अ०स० 319 21 धारा 8 21 एनडीपीएस एक्ट, मु०अ०स० 320 21 धारा 8 21 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0स0 321 21 धारा 420, 465 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अभियुक्तों को मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी का नाम
1 संजीव कुमार विशनोई, प्रभारी निरीक्षक, थाना कुतुबशेर, सहारनपुर
2 व0उ0नि0 सूबे सिँह, थाना कुतुबशेर, सहारनपुर।
3 का0 कपिल कुमार, अभिषेक कुमार व म0का0 शिमाली शर्मा, थाना कुतुबशेर, सहारनपुर शामिल रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.