New Ad

शंकरगढ़ से लेकर गांव गांव तक मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार

0

 प्रयागराज:  रक्षाबंधन का त्यौहार शंकरगढ़ में धूमधाम से मनाया गया । बहनों ने भाइयों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प दिलाया ,लोगों ने बुधवार को भद्र होने के कारण रक्षाबंधन का पर्व गुरुवार को मनाया । सुबह लोगों ने स्नान आदि के बाद तैयार होकर बहनों से कलाई पर राखी बंधवाई , राखी बांधने से पहले बहनों ने भाइयों का मुंह मीठा किया

और तिलक लगाया । भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया , पूर्वजों की माने तो यह एक ऐसा पावन पर्व है जो भाई – बहन के पवित्र रिश्ते को पूरा आदर और सम्मान देता है । रक्षाबंधन आत्यमियता और स्नेह के बंधन से रिश्तों को मजबूती प्रदान करने का पर्व है । यही कारण है कि इस अवसर पर न केवल बहन भाई को ही अपितु अन्य संबंधों में भी रक्षा या राखी बांधने का प्रचलन है ।

रक्षाबंधन के पर्व को लेकर शंकरगढ़ के साथ ही गांवों में भी उल्लास का वातावरण रहा । गुरुवार को भी दिन भर बाजार में भीड़ बनी रही राखी कपड़े और मिठाई की दुकानों में अच्छी खासी कतार लगी रही । वही शाम को विधि विधान के साथ तैयार होकर प्रबंधक आनंद जी राठौर व सरपंच प्रतिनिधि विवेक सिंह दीपू मदरो के बहनों ने आरती उतारी और तिलक लगाया,

इसके बाद उनके कलाई में रंग बिरंगी राखी बांधी तथा मिठाई खिलाई । इस दौरान प्रबंधक आनंद जी राठौर व सरपंच प्रतिनिधि विवेक सिंह दीपू मदरो ने सौगात देकर बहनों का आशीर्वाद लिया । बता दे की रक्षाबंधन पर्व पर दूसरे शहरों में अलग – अलग रह रहे भाई बहन घर आकर मिले । इस पर्व पर बहनों को अपने भाइयों से मिलने की खुशी अधिक रहती है ।

दिन भर रहा भद्रा का साया रक्षाबंधन पर दिन भर भद्रा का साया रहा । जिससे गुरुवार को दिनभर बहनों को राखी बांधने के लिए इंतजार करना पड़ा । देर शाम को 8.53 मिनट पर जब भद्रा समाप्त हो गया । इसके बाद राखी बांधने का क्रम शुरू हुआ और देर रात तक रक्षाबंधन का उत्सव मनाया गया । वैसे भी भद्रा के चलत

Leave A Reply

Your email address will not be published.