New Ad

सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर की भर्तीयां ब्लाक स्तर पर, तिथियां हुई निर्धारित

0

शिविर आयोजन में कोविड-19 की गाइडलाइन का रखे ध्यान

उन्नाव :  राखी वर्मा, जिला सेवा योजन अधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयों में एसआईएस इंडिया लि0 लखनऊ के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जायेगी। शिविर का आयोजन कोविड-19 के प्रावधानों के तहत सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग के साथ किया जाना होगा।

विकास खण्ड मुख्यालयों पर तिथिवार आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण अनुसार तिथियां ब्लाक स्तर पर निर्धारित की गई है जिसमें दिनांक 15 मार्च को विकास खण्ड बांगरमऊ एवं गंजमुरादाबाद, 16 मार्च को फतेहपुर चैरासी एवं मियागंज, 17 मार्च को सफीपुर एवं सिकन्दरपुर सरोसी, 18 मार्च को सिकन्दरपुर करन एवं बीघापुर, 19 मार्च को सुमेरपुर एवं पुरवा, 20 मार्च को बिछिया एवं औरस, 21 मार्च को हिलौली एवं असोहा और 22 मार्च को नवाबगंज एवं हसनगंज। इन तिथियों में भर्ती शिविर का आयोजन किया गया है। किसी ब्लॉक के अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक में भर्ती देख सकते हैं।

जिला सेवा योजना अधिकारी राखी वर्मा ने इन शिविरों के सफल आयोजन के लिए सभी खण्ड विकास अधिकारी अपेक्षित सहयोग प्रदान करें तथा भर्ती अधिकारी सन्दीप कुमार महतो द्वारा आयोजन को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किये गये कि आये हुये इच्छुक बेरोजगारों को रोजगार की सही जानकारी दे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.