New Ad

उत्तर प्रदेश में बारिश से राहत 14 जनवरी से और बढ़ेगी ठंड

0

यूपी के कई शहरों में पहाड़ों जैसी ठंड पड़ रही है। कानपुर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और मेरठ में 5.8 डिग्री दर्ज हुआ है। हालांकि, सुबह राजधानी और आस पास के कुछ जिलों में आसमान साफ होने से लोगों को राहत मिली। मौसम का विभाग का कहना है कि 14 जनवरी से ठंड और बढ़ेगी

मेरठ और NCR में लगातार 5 दिनों से बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 24 घंटे में लोगों को राहत बारिश से राहत मिलेगी, जबकि 14 जनवरी से ठंड में इजाफा होगा। मंगलवार सुबह से सहारनपुर, मेरठ और अयोध्या में धुंध छाई हुई है

मौसम विभाग ने आज प्रदेश भर में बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश की चेतावनी जारी की थी। पश्चिमी विक्षोभ के चलते अफगानिस्तान-पाकिस्तान से होकर जम्मू- कश्मीर से होते हुए हवाएं अब प्रदेश भर में बारिश का कारण बन रही हैं

प्रयागराज में भी दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। तेज बारिश के कारण संगम जाने वाले प्रमुख मार्गों पर सड़कें धंस गईं हैं। संगम किनारे घाट बनाने के लिए जो बोरियों में भरने के लिए बालू लाई गई थी वह भी बह गई है। बिजली के तार लगाने और पोल गाड़ने का काम भी रुक गया है। चकर्ड प्लेट्स बिछाने का काम भी प्रभावित हो गया है

14 जनवरी को माघ मेले का पहला स्नान पर्व है, ऐसे में तैयारियां समय से पूरी हो पाना संभव नहीं है। खराब मौसम और कोरोना के कहर से माघ मेले का रंग फीका रहने वाला है

पूर्वी यूपी में और बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर एन सुभाष का कहना है कि जनवरी माह में 89 एमएम बारिश मानसून के मौसम की तरह रही है। अब आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ेगी

लखनऊ में 12 डिग्री तक गिर सकता है तापमान

लखनऊ में सात जनवरी को तापमान 12.0 डिग्री से 20.0 डिग्री सेल्सियस के बीच, आठ जनवरी को 12.0 डिग्री से 18.0 डिग्री सेल्सियस के बीच, नौ जनवरी को 11.0 डिग्री से 19.0 डिग्री सेल्सियस, 10 जनवरी को 11.0 डिग्री से 20.0 डिग्री सेल्सियस और 11 जनवरी को 11.0 डिग्री सेल्सियस से 20.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.