New Ad

धर्मगुरु बोले.शब.ए.बारात पर मुस्लिमों ने दिया जिम्मेदार नागरिक होने का सबूत

0

क्हाए लाॅकडाउन का इसी तरह पालन करते रहें

लखनऊ : कोरोना महामारी के बीच बुधवार को पूरे देश में मुस्लिमों का प्रमुख पर्व शब.ए.बारात मनाया गया। इस दौरान सभी राज्यों व जनपदों में लाॅकडाउन का ख्याल रखते हुए मुस्लिम समाज ने कब्रिस्तान जाने से परहेज किया। सभी ने अपने घरों पर ही मरहूमों के लिए फातिहा पढ़ी और अल्लाह से दुआ मांगी। लखनऊ में तमाम धर्मगुरुओं ने अपने समाज के इस रुख की प्रशंसा की है।

शुक्रवार को अपने एक जारी बयान में शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने लोगों का शुक्रिया अदा किया। मौलाना ने कहाए सभी मुसलमानों ने शब.ए.बारात पर अपने घरों में रहकर इबादत की। सभी ने पुरअम्न तरीके से पर्व को मनाया। सभी ने उलेमा और सरकार की अपील को कुबूल किया। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। आगे भी लॉकडाउन का पालन करते रहें। क्योंकि कोरोना महामारी से लड़ने का यही एकमात्र हथियार है।

शिया धर्मगुरू मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने भी लाॅकडाउन का पालन करने के लिए सभी मुसलमानों को धन्यवाद दिया है। धर्मगुरू ने कहाए सभी मुसलमानों ने घर पर रहकर शब.ए.बारात मनाई। आपने जो जिम्मेदार नागरिक होने का सबूत दिया हैए यह संदेश दूर तक जाएगा। आपके जिम्मेदारी भरे रवैया से हम मजबूती के साथ कोरोना से लड़ सकेंगे। मौलाना ने कहाए पिछले जुम्मे की तरह आज भी हम घर से ही नमाज पढ़ेंगे। जिन मुसलमानों ने आज रोजा रखा हैए वह घर से ही कोरोना के खात्मे के लिए दुआ करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.