New Ad

 इन्हौना सेमरौता मार्ग गड्ढों में हुआ तब्दील होने से राहगीरों में नाराजगी

0

तिलोई अमेठी : क्षेत्र के कस्बा इन्हौना से सेमरौता मार्ग  इन दिनों गड्ढों में तब्दील हो गया है।इस मार्ग से यात्रा करने वाले राहगीरों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कुम्भकर्णी नींद में सो रहे हैं और शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।क्षेत्रीय लोगों ने इस मार्ग की मरम्मत कराये जाने की सिफारिश की है।लखनऊ सुल्तानपुर राष्टीय राजमार्ग पर स्थित कस्बा इन्हौना से सेमरौता मार्ग की हालत बद से बदतर होती जा रही है।

 

इस सड़क पर बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है।सेमरौता से अहोरवा भवानी के बीच सैकड़ों की संख्या में जानलेवा गड्ढे कभी भी देखे जा सकते है।इन गड्ढों की बदौलत आये दिन राहगीर चोटहिल होते रहते हैं।सिंहपुर गांव के निकट एक जानलेवा गड्ढे में आये दिन ओवरलोड वाहन फंसते रहते हैं जिससे राहगीरों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।इस मार्ग की मरम्मत के नाम पर ठेकेदारों और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा बड़े पैमाने पर धांधली किये जाने का भी मामला सामने आया है लेकिन कोई भी अपनी जुबान खोलने को तैयार नही है।इस मार्ग के खस्ताहाल होने पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है।क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि ओवरलोड ट्रक आये दिन इन गड्ढों में फंसते रहते हैं लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस मार्ग की तरफ झांकना तक मुनासिब नही समझता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.