New Ad

जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों का सौंपा ज्ञापन

0

गौरीगंज, अमेठी:  जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून, नई शिक्षा नीति, डीजल, पेट्रोल की कीमतों में बढोत्तरी, आरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। जनाधिकार पार्टी एवं भागीदारी संकल्प मोर्चा के कार्यकर्ताओं की मांगे है कि नई कृषि नीति किसान विरोधी है जिसे वापस लिया जाय, केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय सम्पत्तियों को निजी क्षेत्र की कम्पनियों को कौडियों के दाम बेंचा जा रहा है इसे तत्काल रोका जाय, पेट्रोल, डीजल पर अधिरोपित टैक्स को केन्द्र व राज्य सरकार कम करें जिससे सस्ता हो सके।

 

महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर रोक लगायी जाय, पिछडों, दलितों, अल्पसंख्यकों की हत्याओं एवं उत्पीडन को तत्काल रोका जाय, शिक्षा व्यवस्था एक समान की जाय सहित 15 मांगे शामिल रही। इस मौके पर धीरेन्द्र कुमार मौर्य, आदित्य कुमार मोैर्य युवा जिलाध्यक्ष अमेठी, लक्ष्मीकांत, सुरेन्द्र प्रताप, हिमांशु, धीरज मौर्य सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.