New Ad

गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों लेकर की गई समीक्षा बैठक 

0
कन्नौज : आगामी गणतंत्र दिवस में जनपद  होने वाले कार्यक्रमों को लेकर जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक कर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई समीक्षा बैठक के दौरान नमामि गंगे के के तहत होने वाले कार्यक्रमों के साथ-साथ राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई ।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में गणतंत्र दिवस  आयोजित होने वाले कार्यक्रमों  समीक्षा के दौरान कहा है कि इस बार राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर नगर पालिका स्तर पर कवि सम्मेलन का आयोजन कराया जाए। कहा है कि कवि सम्मेलन राष्ट्र प्रेम के आधार पर ही होने चाहिए। उन्होंने कहा है कि  नगर पालिका तथा जिला स्तर पर मैराथन दौड़ कराई जाए। सभी नगर पालिका नगर पंचायत एवं विकास खण्डों में  शहीद स्मारकों महानुभावों की मूर्तियों की साफ-सफाई, रंग-रोगन आदि की व्यवस्था अभी से सुनिश्चित कर ली जाए।  कहा कि सफाई व्यवस्था आदि का कार्य अभियान चलाकर कराया जाए ।
जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष्य में  14 जनवरी, से 28 जनवरी 2023 तक नमामि गंगे के तहत कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे।  गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने के साथ-साथ गणतंत्र दिवस एवं संविधान के विषय में विस्तृत जानकारी दिलाये जाने के सम्बंध में भी एक आयोजन किया जाए। ग्राम पंचायत सचिवालयों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित होने चाहिये।बैठक में अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार  अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार जॉइंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा  डीएफओ आदि मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.