New Ad

लाॅकडाउन में भी परिवहन सेवाएं चालू रखने पर रोडवेज कर्मचारी नाराज

0

लखनऊ: साप्ताहिक लाॅकडाउन में भी ड्यूटी पर बुलाए जाने पर उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारियों ने नाराजगी जताई है। शनिवार को ड्यूटी पर पहुंचे यूपी रोडवेज के चालकों व परिचालकों ने कहा कि लाॅकडाउन के चलते दो दिन के लिए सभी मार्केट और ऑफिस बंद हो चुके हैं। लेकिन परिवहन सेवा चालू रखी गयी है। दुकानें बंद होने के चलते कर्मचारियों को एक कप चाय तक नहीं नसीब हो रही है। रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि पिछले सप्ताह की तरफ परिवहन सेवा भी ठप रखनी चाहिए।

कोरोना के आतंक और लाॅकडाउन का असर बस अड्डों पर भी दिख रहा है। शनिवार को बेहद कम संख्या में यात्री राजधानी के बस अड्डों पर पहुंचे। कैसरबाग बस अड्डे पर चालकों व परिचालकों ने बस अड्डा प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। बता दें पिछले सप्ताह कुछ जरूरी सेवाओं को छोड़कर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने शनिवार-रविवार को लाॅकडाउन के चलते सेवाएं ठप रखी थीं। लेकिन इस बार लाॅकडाउन में भी सेवाएं चालू रखने का निर्णय लिया गया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.