New Ad

सदर विधायक अनुपमा जयसवाल ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ

0

डीएम ने हरी झंडी दिखाकर वाहन रैली किया रवाना

संक्रामक बीमारियों को रोकने के लिए गांव गांव जाएगी तेरह विभागों की टीम

बहराइच : जनपद में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की शुरुआत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से किया गया । इस अवसर पर सदर विधायक अनुपमा जायसवाल व जिला अधिकारी दिनेश चंद्र ने जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान 1 से 31 जुलाई तक चलेगा ।  इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत निर्धारित गतिविधियों को कार्ययोजना के अनुसार बेहतर ढंग से संचालित किए जाने के निर्देश दिये ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के तहत संक्रामक बीमारियों के रोकथाम के लिए 13 विभागों की भूमिका निर्धारित की गई है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार के मरीजों की निगरानी, संचारी रोग से बचाव संबंधी प्रचार प्रसार एवं व्यवहार परिवर्तन गतिविधियां, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की खोज एवं उपचार की व्यवस्था, आईसीडीएस विभाग द्वारा कुपोषित तथा अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनको पोषाहार उपलब्ध कराना तथा आवश्यकता होने पर पोषण पुनर्वास केंद्रों पर उपचार हेतु रेफर करना, ग्रामीण विकास विभाग व पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम स्तर पर साफ सफाई, ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम निगरानी समितियों के माध्यम से कोविड व संचारी रोगों के विषय में निरंतर जागरूकता लाया जाना, नालियों की नियमित सफाई, फागिंग आदि कार्य करवाना, शिक्षा विभाग द्वारा दिमागी बुखार के कारण क्या है,

बुखार होने पर क्या करें क्या ना करें के विषय में अभिभावकों को जागरूक किया जाना,पुस्तक वितरण के समय अभिभावकों का संवेदीकरण किया जाना एवं छात्रों की ऑनलाइन प्रतिस्पर्धा कराई जाएगी,नगर विकास विभाग द्वारा नगर क्षेत्र में खुली नालियों को ढकने की व्यवस्था शहरी क्षेत्र में फागिंग करवाना, उथले हैंडपंपों का प्रयोग रोकने के लिए अपने लाल रंग से चिन्हित किये जाने का कार्य किया जाएगा, कृषि विभाग द्वारा खेतों में एकत्र पानी में मच्छर के प्रजनन रोकने के लिए तथा सिंचाई के वैकल्पिक उपायों पर किसानों को तकनीकी सलाह देना, मच्छर रोधी पौधों का उगाया जाना, पशुपालन विभाग द्वारा सुकर पशुपालकों को अन्य व्यवसाय जैसे पोल्ट्री उद्योग को अपनाने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किया जाना, सुकर बाड़े मनुष्य आबादी से दूर स्थापित करवाये जाने, दिव्यांग कल्याण विभाग द्वारा एईएस जेई रोग के उपरांत दिव्यांग हुए बच्चों का चिन्हांकन तथा विकलांग बच्चों हेतु आवश्यक सहायक उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधी गतिविधियां संचालित की जाएंगी।

12 जुलाई से 25 जुलाई तक संचालित दस्तक अभियान के तहत घर-घर निगरानी समिति के सदस्य जाएंगे तथा मच्छर जनित संक्रामक रोगों की जानकारी लेंगे यह टीम डेंगू, मलेरिया, इंसेफलाइटिस, चिकनगुनिया, कोरोना मरीजों की पहचान करेगी, बुखार के मरीजों का एंटीजन टेस्ट होगा जो लोग बीमार है उन्हें मेडिकल किट फिर दी जाएगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेश मोहन श्रीवास्तव  अपर सीएमओ डॉ जयंत कुमार, डॉ अजीत चंद्रा डॉ राजेश मोहन डॉक्टर विजय वर्मा डॉक्टर अनिल कुमार  जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी बृजेश सिंह डीपीएम सरजू खान डीसी पीएम मोहम्मद राशिद, जिला मलेरिया अधिकारी अंकित कुमार सतीश कुमार पाथ संस्था के जिला समन्वयक अखिलेश श्रीवास्तव यूनिसेफ के जिला समन्वयक संदीप सक्सेना तथा अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.