New Ad

Saharanpur News

0

पौधारोपण से ही होगा शहर सुरक्षित: नगरायुक्त

सहारनपुर : नगर निगम द्वारा शुरु किये गए ग्रीन सहारनपुर-क्लीन सहारनपुर अभियान के अंतर्गत ब्रहस्पतिवार को न्यू माधव नगर में विष्णुधाम मंदिर के निकट नगरायुक्त ज्ञानेंद्रसिंह, समाजसेवी सुशील अग्रवाल व पार्षद पिंकी गुप्ता ने वृक्षारोपण किया। वार्ड 38 न्यू माधव नगर में विष्णुधाम मंदिर के निकट राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत ग्रीन सहारनपुर नसहारनपुर के सपने को साकार करने के लिए नगरायुक्त ज्ञानेंद्रसिंह, समाजसेवी सुशील अग्रवाल, पार्षद पिंकी गुप्ता,साहित्यकार डाॅ.वीरेन्द्र आज़म, राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति के अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल आदि ने कनेर, चांदनी, गुलमोहर सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये गए।

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि नगर निगम सहारनपुर को प्रदूषण मुक्त करने और शहर का सौंदर्यकरण करने के लिए लगातार वृक्षारोपण कर रहा है।  वृक्षारोपण के माध्यम से ही हम अपनी भावी पीढ़ी को पर्यावरण की दृष्टि से एक सुरक्षित शहर दे सकते है। नगरायुक्त ने लोगों से आह्वान किया कि वह अपने घर पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगायें और दूसरों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित करें।

इस अवसर पर उन्होंने विष्णु मंदिर में मिशन सुनहरा कल फोर्स द्वारा मंदिर के फूल पत्तों के निस्तारण के लिए होम कंपोस्टर प्रबंधन व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि घरों के किचन वेस्ट से खाद बनाकर न केवल उसका निस्तारण कर सकते है, बल्कि अपने गमलों और किचन गार्डन के लिए निशुल्क खाद भी प्राप्त कर सकते है। इस  मौके पर रणवीर दगुप्ता,अनुपम गौड़, पं.सुशील कौशिक,शंकर अरोड़ा, संजय सैनी, प्रीति ठकराल के अलावा फोर्स के अर्श चैधरी, नरेश, चंदन भारद्वाज, तबरेज आदि भी मौजूद रहे।

अवैध शराब, अवैध खनन और ड्रग्स माफियाओं के विरूद्ध गैंगस्टर सहित संगीन धाराओं में कार्यवाही की जाए : ए.वी. राजमौलि

सहारनपुर : मण्डलायुक्त ए.वी.राजमौलि ने कहा है कि कानून व्यवस्था से छेड़छाड़ करने की अनुमति किसी भी स्तर पर नही दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि जिला पंचायात चुनाव को देखते हुए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सभी तैयारियां पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ चुनाव सम्पन्न कराएं जाए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन, अवैध ड्रग्स का कारोबार करने वाले तथा अवैध शराब के धंघों में लिप्त माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध गैंगस्टर और दूसरी सुसंगत संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जाए।

मंडलायुक्त ए.वी. राजमौलि आज अपने कैम्प कार्यालय कक्ष में मण्डलीय कानून व्यवस्था की वर्चुअल समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महिला अपराधों के प्रति कठोर कार्रवाही की जाए। उन्होंने कहा कि महिला अपराध करने वालों को चिन्हित कर दण्ड़ित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी विशेष सतर्कता बरतते हुए मुखबिरों को सक्रिय करें। पुलिस अधिकारी हर छोटी से छोटी घटना का संज्ञान लेकर प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि कोविड कर्फ्यू में छूट मिलने से बाजारों में भीड बढी है। ऐसे में कडाई से कोविड नियमों का पालन कराया जाए।

राजमौलि ने कहा कि तालाबों और सरकारी जमीनों पर किये गये अवैध कब्जों को मुक्त कराये जाने के लिए राजस्व व थाना पुलिस संयुक्त कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर ऐसे अवैध कब्जों को चिन्हित कर तत्काल कब्जा हटवाया जाए। उन्होने कहा कि थाना नकुड, सरसावा, गंगोह और बेहट क्षेत्रों में ड्रग्स माफियाओं की सक्रियता चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी इन थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर दोषियों को जेल भिजवाने का काम करें।  उन्होंने कहा कि अवैध खनन से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है और सरकार को राजस्व को भी हानि हो रही है। अवैध खनन को रोकने से वैध खनन बढेगा और सरकार को राजस्व का लाभ होगा। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी आक्सीजन प्लांट तथा पीडियाट्रिक आईसीयूू से संबंधित कार्यों में तेजी लाएं।

पुलिस उप महानिरीक्षक उपेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि जिन पुलिस वालों की कोविड के कारण मौत हुई है उन्हे तत्काल शासन द्वारा निर्धारित धनराशि दिलाई जाए। उन्होने कहा कि रिटायर्ड पुलिसकर्मियों के वैक्सीनेशन के लिए पुलिस लाईन मं विशेष कैम्प आयोजित कर उन्हे टीका लगवाया जाए। उन्होने कहा जिला पंचायत से संबंधित निर्वाचन को गंभीरता से सम्पन्न कराएं। पंचायत चुनाव के बाद जहां पर भी हिंसा की घटना सामने आई है वहां संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।

बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन  डी.पी.सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित वर्चुअल रूप में जिलाधिकारी सहारनपुर अखिलेश सिंह, मुजफ्फरनगर  सेल्वा कुमारी जे  जसजीत कौर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डाॅ0 एस.चनप्पा, मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव पुलिस अधीक्षक शामली सुर्किति माधव सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

गांव जमालपुर में एक दिन में रिकॉर्ड 200 दूसरे दिन लगे 132 टीके

सहारनपुर : एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में ब्लॉक पुवारका के गांव जमालपुर में ग्रामीणों को वैक्सीन लगानें के लिये शिविर लगाया गया है, पूर्ति विभाग के  इंस्पेक्टर ह्रदयेश कुमार के नेतृत्व में गांव में लगें शिविर में निगरानी समिति के सदस्य ग्राम प्रधान विद्यादेवी व राशन डीलर सुखबीर सिंह अहम भूमिका निभा रहे हैं। पहले सहारनपुर जिले के गांवों जमालपुर में लोग कोरोना का टीका लगवाने से झिझकते थे, वहां अब उत्साह का आलम यह है कि चंद घंटों में ही डोज ही खत्म हो जा रही है, क्योकि पहले दिन ही 200 लोगों ने टिका लगवाया, इसका पूरा श्रेय उपजिलाधिकारी अनिल कुमार सिंह व पूर्ति इंस्पेक्टर ह्रदयेश कुमार को जाता है जिनके निर्देशन/नेतृत्व में राशन डीलर सुखबीर सिंह ने आंगनबाड़ी व आशाओं के साथ मिलकर जी तोड़ मेहनत करके लोगों को जागरूक कर यह मुक़ाम हासिल किया है।

आपकों बतादें बुधवार को जमालपुर गांव में प्रा० पाठशाला में टीकाकरण शिविर लगाया गया, सुबह से ही ग्रामीणों में वैक्सीनेशन के लिए उत्साह दिखाई दिया, सेक्टर मजिस्ट्रेट हरि शंकर शर्मा व ग्रामीण नवनिर्वाचित प्रधान विद्यादेवी और राशन डीलर सुखबीर सिंह के कहने पर समय से सेंटर पर पहुंच गए थे, निगरानी समिति के सदस्य आंगनवाड़ी-अनुराधा, मंजू व आशाएं-सुनीता, प्रीति भी मौजूद रही है, शाम 5 बजे तक 45 वर्ष से अधिक वाले 200 लोगों को वैक्सीन लगाई गई, इसके बाद डोज खत्म होने से वैक्सीनेशन रोकना पड़ा, इस पर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को दोबारा टीके की डोज मंगाने की बात कही, लेकिन इसके बाद भी लोग वैक्सीनेशन के लिए शिविर पर आते रहे, स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को भी शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीण बढ़चढ़कर हिसा ले रहें है।

महंगाई छू रही आसमान सरकार दाम बढ़ाने में मस्त: इं. आरपी सिंह अंबेडकर

सहारनपुर : आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के राष्ट्रीयध्यक्ष इंजी० आरपी सिंह अंबेडकर का सहारनपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया देहरादून चौक स्थित डाक बंगले पर कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक में बोलते हुए समिति के राष्ट्रीयध्यक्ष इंजी० आरपी सिंह अंबेडकर ने देश में फैल रही आरक्षण व्यवस्था, बेरोजगारी, भुखमरी, महंगाई व किसानों के मुद्दे को लेकर केंद्र व राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि महंगाई लगातार नित नए आयाम छू रही है रसोई का सरसों का देसी तेल रसोई से गायब होता जा रहा है और सरकार पेट्रोल डीजल समेत सभी वस्तुओं के लगातार दाम बढ़ाने में मस्त हैं, युवा रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटकता फिर रहा है जिससे कि वह अपनी जीवन से हारता जा रहा है लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान न देकर अपनी राजनीति में मस्त हैं! उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार पर दलितों, पिछड़ों व किसानों के शोषण का आरोप लगाया!

नई दिल्ली प्रदेश प्रभारी शिवकिशोर, भानु प्रकाश राम, मेरठ जिला संयोजक नरेश गौतम व मण्डल सचिव रणधीर सिंह ने संगठन विस्तार के लिए कार्यकर्ताओं को जरूरी टिप्स दिए। बैठक की अध्यक्षता सहारनपुर जिलाध्यक्ष साधूराम अंबेडकर व संचालन एड. रविंदर गौतम ने किया। इस दौरान पूर्व प्रशानिक अधिकारी सोमसिंह, जिला मीडिया प्रभारी एसडी गौतम, राममेहर जयंत, राजन गौतम, जिला उपाध्यक्ष ईशम सिंह गौतम, मांगेराम कन्नोजिया, योगराज, साधूराम साधुराम बौद्ध, रजत कुमार, आशीष कुमार, सचिन व सोम सिंह समेत आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.