New Ad

Saharanpur News

0

मेयर व नगरायुक्त ने की स्मार्ट रोड निर्माण की शुरुआत

सहारनपुर : स्मार्ट सिटी के तहत घंटाघर से कोर्ट रोड पुल तक स्मार्ट रोड निर्माण का कार्य मंगलवार से शुरु कर दिया गया है। निर्माण कार्य का शुभारंभ मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, पूर्व विधायक राजीव गुंबर तथा पार्षदों ने नारियल फोड़कर व वेदमंत्रोच्चार के बीच जेसीबी आदि मशीनों की पूजा अर्चना कर किया। स्मार्ट सिटी की योजनाएं अब सिरे चढ़ने लगी है। मंगलवार को घंटाघर से कोर्ट रोड़ पुल तक स्मार्ट सिटी के तहत बनने वाली स्मार्ट रोड का काम शुरु हो गया है। स्मार्ट सिटी के सीईओ व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि स्मार्ट रोड में सड़क निर्माण के अतिरिक्त नाले-नालिया व बिजली के तार आदि सब अंडर ग्राउंड किये जायेंगे। सड़क के किनारे फुटपाथ बनाया जायेगा और सौंदर्ययुक्त विद्युत व्यवस्था की जायेगी। सीईओ ज्ञानेंद्र सिंह ने समयबद्ध ढंग से कार्य शीघ्र पूरा करने के आदेश अधिकारियों व संबद्ध एजेंसी को दिये।

घंटाघर से कोर्ट रोड शुरु होने वाले प्वाइंट पर म्ंगलवार की सुबह वेदमंत्रोच्चार के साथ जेसीबी आदि मशीनों की मेयर संजीव वालिया, स्मार्ट सिटी के सीईओ नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, मुख्य अभियंता निर्माण कैलाश सिंह, पूर्व विधायक राजीव गुंबर, पार्षद मुकेश गक्खड़ व पुनीत चैहान आदि ने पूजा अर्चना व नारियल फोड़कर सड़क निर्माण की शुरुआत की। अधिशासी अभियंता निर्माण आलोक श्रीवास्तव, लेखाधिकारी राजीव कुशवाह के अलावा सहायक अभियंता विद्युत एस बी अग्रहरि व जेई हरिओम भी मौजूद रहे। उक्त सभी अधिकारियों ने सड़क के नीचे से जाने वाले व आसपास के नालों का भी निरीक्षण किया।

निगरानी समितियों को सक्रिय रख थर्मल स्क्रीनिंग पर जोर

सहारनपुर : नगर निगम अधिकारियों ने निगरानी समितियों को सक्रिय रखने और कोरोना संक्रमित लोगों से हालात जानने तथा उन तक मेडिकल किट पहुंचवाने का कार्य मंगलवार को भी जारी रखा। प्रवर्तन दल प्रभारी ने वार्ड नंबर 08, 10 व 23 में निगरानी समितियों के साथ बैठक कर हालात का जायजा लिया और उन्हें मास्क,गलब्स आदि भी वितरित किये । नगर निगम प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी अपनी टीम के साथ वार्ड नंबर 08 में पार्षद अनिल कुमार, वार्ड 10 में पार्षद राजेन्द्र व वार्ड 23 में पार्षद मुकेश गक्खड़ की अध्यक्षता में निगरानी समितियों की बैठक की। बैठक में सफाई निरीक्षक चंद्रपाल, सुपरवाइजर विकास शर्मा व संजय सैनी, आशा कार्यकत्री दयावती, मीरा व मीनाक्षी, आंगनवाडी कार्यकत्री दीपा, संगीता, शाहिला व सरिता के अलावा सिविल डिफेंस की गायत्री गुंसाई आदि मौजूद रही। सभी समितियों ने सफाई व सैनेटाइजेशन कार्य पर संतोष व्यक्त किया।

कर्नल नेगी सभी निगरानी समिति सदस्यों को अपने सूचना रजिस्टर अपडेट रखने के अतिरिक्त थर्मल स्क्रीनिंग करने पर जोर देते हुए कहा कि जो भी लक्षणयुक्त रोगी मिलता है उसे दवाई अवश्य उपलब्ध कराएं। वार्ड 10 हरिनगर में कोरोना संक्रमित एक महिला से जब कर्नल नेगी ने हालचाल पूछा तो पता चला कि उस तक दवाई नहीं पहुंची है। इस पर प्रवर्तनदल प्रभारी ने संक्रमित महिला को तुरंत दवा उपलब्ध करायी और आशा व आंगनवाडी कार्यकत्रियों को निर्देश दिए कि वह सभी कोरोना संक्रमित ऐसे लोगों से हालचाल जानते रहे और यदि उनकी कोई समस्या है तो उसका निदान करायें। इस दौरान प्रवर्तन दल के हेमराज व नवाबुद्दीन आदि भी मौजूद रहे।

माँ भवानी सेवा संस्था ने 30 से अधिक परिवारों को वितरित किया सूखा राशन

सहारनपुर : चांद पर प्लाट खरीदने को लेकर चर्चा में आए हक़ीक़त नगर निवासी सुखीजा परिवार अब कोरोना काल में मदद ए मुहिम के तहत भूखों की भूख मिटा रहा है, गरीबों के लिये उनसे जो भी बन पा रहा है उसके लिये अश्वनी सुखीजा माँ भवानी सेवा संस्था के माध्यम से सेवा कर रहे है, उनके द्वारा सूखे राशन से भरी 30 किट संस्था को सौपी है, कोरोना की वजह से जिन गरीब और बेसहारा लोगों को अपनी जिंदगी गुजारने में परेशानी हो रही है ऐसे लोगों की मदद के लिए माँ भवानी सेवा संस्था सामने आ रही है, संस्था के पदाधिकारियों द्वारा आज ज़िलें में कयी स्थानों पर गरीब व मजबूर 30 से ज़्यादा परिवारों को सूखा राशन बांटा गया, ऐसे में रोजाना मजदूरी कर कमाने खाने वाले लोगों के लिए मुसीबत देखी जा रही है, लेकिन भूतेश्वर मंदिर रोड़ माँ भवानी सेवा संस्था ने अब मदद का बीड़ा उठाया है,

माँ भवानी सेवा संस्था द्वारा मानवता बचाओ देश बचाओ के तहत कोरोना काल मे हर वर्ग के गरीब, असहाय, दिहाड़ी मजदूर मातृशक्ति को राशन किट वितरित की, संस्था ने संदेश दिया कि सभी आगे आकर गरीबों की मदद करनी चाहियें, इसलिए संस्था ने लागा का राशन वितरण कर मानवता के लिए अपना धर्म निभाया है, सभी नागरिकों से माँ भवानी सेवा संस्था के सचिव विशाल कश्यप ने आग्रह किया की महामारी के दौरान मानवता बचाओ देश बचाओ के तहत हर गरीब के घर तक खाना एवं राशन पहुंचाने के लिए हाथ आगे बढ़ाएं, जिससे हर गरीब के घर तक खाना, राशन पुहंच सकें, श्री विशाल ने कहा माँ भावनी सेवा संस्था समाज के कमजोर वर्गों, महिलाओं, अबलाओं व जरूरतमंदों की सेवा को पूरी तरह से समर्पित है, पीडि़त मानवता की सेवा संस्था का परम लक्ष्य है।

संस्था के पदाधिकारियों ने गरीबों की मदद को लेकर सुखीजा परिवार की प्रशंसा करते हुए माता शाकुम्भरी रानी से उनके परिवार के लिये सुखद जीवन की कामना की है, इस दौरान प्रवीण कुमार, विजय सैनी, विशाल कश्यप, हर्ष गांधी, रितेशक, आशु सैनी, आशुतोष वर्मा, अभिनव वर्मा, सागर कपिल, कमल कुमार, प्रेमपाल सैनी सहित संस्था के अन्य सदस्य भी मौजूद रहें।

दवा थोक बाजार रोटेशन के आधार पर प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक खुलेंगे : डीएम

सहारनपुर :  जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए किशनपुरा (थोक दवा बाजार) के नियमित रूप से संचालन करने के लिए पारित आदेशों में आंशिक संशोधन किया गया है। थोक दवा मंडी में थोक दवा की दुकानें अब प्रातः 10 बजे से 4 बजे के मध्य खुलेंगी तथा फुटकर दवा की दुकानें प्रातः 10 बजे से 4 बजे के मध्य बन्द रहेंगी। थोक दवा मंडी किशनपुरा में संचालित फुटकर दवा विक्रेता अपरान्ह 4 बजे से रात्रि 10 बजे के मध्य फुटकर रूप से दवा का विक्रय कर सकेंगे। बाजार में सोशल डिस्टेसिंग कोविड-19 की गाइड लाईन का पालन करना जरूरी होगा।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी, उन्होने थोक बाजार में तहसीलों से आने वाले फुटकर दवा विक्रेताओं के लिए दिवस और समय निर्धारित करते हुए कहा कि तहसील देवबन्द, बेहट और नगर निगम क्षेत्र के फुटकर दवा विक्रेता सोमवार को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक दवा प्राप्त कर सकते है। इसी प्रकार तहसील रामपुर मनिहारान और नकुड के फुटकर दवा विक्रेता मंगलवार एवं शुक्रवार को, नगर निगम क्षेत्र एवं तहसील सदर के बुधवार एवं शनिवार को तथा देवबन्द एवं बेहट के फुटकर दवा विक्रेता बृहस्पतिवार को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक दवा थोक बाजार से दवा प्राप्त कर सकते है।

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि चिकित्सालयों अथवा हाॅस्पिटल में स्थित मेडिकल स्टोर के दवा विक्रेता किसी भी दिवस पर थोक बाजार से दवा प्राप्त कर सकते है। उन्होने कहा कि तहसील के फुटकर विक्रेता दूरभाष एवं व्हाटसएप के माध्यम से अपने दिवस पर थोक विक्रेताओं को पहले से ही दवाईयां अथवा सामग्री नोट करा देंगे ताकि बाजार में आने पर उनका अनावश्यक समय नष्ट न हों। कोई भी थोक विक्रेता किसी भी उपभोक्ता अथवा मरीज अटेन्डेन्ट को फुटकर दवा का विक्रय नहीं करेगा। प्रत्येक रविवार के दिन दवा मण्डी (थोक एवं फुटकर दोनों दुकानें) पूर्ण रूप से बन्द रहेंगी। किन्तु थोक बाजार के बाहर फुटकर विक्रेता दुकाने खोल सकेंगे। कोई भी थोक विक्रेता रविवार को छोडकर किसी भी दिन किसी भी रिटेलर मेडिकल स्टोर को अपने वाहन से डोर स्टेप डिलेवरी करने के लिए स्वतंत्र होगा।

सिंह ने कहा कि इस संबंध में संबंधित उप जिलाधिकारी अपने तहसील के दवा विक्रेता संघ से संपर्क कर समुचित रूप से उनसे वार्ता करके निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे। उन्होने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दवा बाजार में प्रवेश मार्ग एवं निकास मार्ग पर आवश्यक पुलिस बल की तैनाती कराते हुए यह सुनिश्चित कराये कि केवल फुटकर व थोक विक्रेता ही दवा मण्डी में प्रवेश करें। उपभोक्ता वहा पंहुचकर भीड न लगाने पाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.