New Ad

साप्ताहिक बंदी में चलेगा सैनेटाइजेशन अभियान, सुबह नौ से रात 9 तक खुलेंगे बाजार

0

कंटेंटमेंट जोन में किसी भी प्रकार की गतिविधि नहीं होगी, पूरी तरह से रहेगा सील

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कदम उठाया। मुख्यमंत्री ने अनलॉक समीक्षा बैठक में निर्देश जारी करते हुए वीकेंड लाकडाउन की घोषणा कर दी है। प्रदेश में अब हफ्ते में दो दिन (शनिवार-रविवार) सारे बाजार-मॉल बंद रखने के निर्देश दिए हैं। अब सभी बाजार सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुलेंगे और शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बन्दी रहेगी। साप्ताहिक बन्दी के दौरान सभी बाजारों की स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन के लिए विशेष कार्यक्रम चलेगा। इस दौरान बैंक व अन्य औद्योगिक संस्थान खुले रहेंगे।

वहीं मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कंटेंटमेंट जोन में किसी भी प्रकार की गतिविधि नहीं होगी। वह पूरी तरह से सील रहेगा और दफ्तरों में 50 फ़ीसदी ही कर्मचारी बुलाए जाएंगे। वहीं बाजारों में दुकानों को हरे और नारंगी पेंट से चिन्हित किया जाएगा और नारंगी रंग की दुकान सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुल पाएगी हरे रंग की दुकान मंगलवार बृहस्पतिवार को खुलेगी। और यहां पर आने वाले ग्राहकों को सीमित संख्या में ही प्रवेश की अनुमति होगी बिना मास्क के दुकानों पर आने की अनुमति नही मिल सकेगी। आने-जाने की सुविधा को देखते हुए सम विषम संख्या के आधार पर ऑटो टेंपो रिक्शा का संचालन होगा राजधानी के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बैठक कर राजधानी में स्थिति में थाने पर तैनात की हैं। जो निगरानी करेगा और उल्लंघन पर कार्यवाही करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.