New Ad

डीएम व नगर आयुक्त की मौजूदगी में हजरतगंज बाजार का हुआ सैनिटाइजेश

0

जिलाधिकारी ने बाजार व दुकानें खोलने से पूर्व सैनिटाइजेशन कराने की दी सख्त हिदायत

लखनऊ : लाॅकडाउन-4 के बीच सरकार व जिला प्रशासन की नई गाइडलाइन के अनुसार कल (21 मई) से लखनऊ की बाजारें व दुकानें खुल जाएंगी। यह राहत कोरोना मुक्त क्षेत्रों में ही मिलेगी। बुधवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शहर में कई क्षेत्रों का दौरा कर बाजारों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों व व्यापारियों को कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत करते हुए नियमित तौर पर बाजारों को सैनिटाइज कराने की सख्त हिदायत दी।

निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार चिन्हित की गई दुकानों को खोले जाने से पूर्व संबंधित क्षेत्रों में आज नगर निगम द्वारा सैनिटाइजेशन ड्राइव चलाया गया। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश स्वयं सैनिटाइजेशन ड्राइव को देखने हजरतगंज पहुंचे। यहां पर नगर आयुक्त इंद्रमणि मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने पूरी मार्केट का सैनिटाइजेशन कराया। इसके लिए ट्रैक्टर माउंटेड मिस्ट मशीन का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे मल्टी स्टोरी बाजारों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने जनपद लखनऊ के खुलने वाले बाजारों में सैनिटाइजेशन को मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार कराने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निगम तथा व्यापार मंडल पारस्परिक सहयोग से बाजारों का सैनिटाइजेशन कराएंगे। नगर निगम सीमा के बाहर संबंधित नगर पंचायत एवं स्थानीय निकाय के माध्यम से सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। निरंतर सैनिटाइजेशन कराए जाने के लिए साप्ताहिक अवकाश भी निर्धारित किया गया है। ताकि उस दिन सैनिटाइजेशन समुचित और पर कराया जा सके

Leave A Reply

Your email address will not be published.