कानपुर : नौवीं से लेकर 12वीं तक सभी छात्रों को बुलाने के लिए अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा अराधना शुक्ला ने आदेश जारी कर दिए हैं। उनके आदेश में गाइडलाइंस के 20 से अधिक बिंदु भी हैं, जिनका पालन स्कूल संचालकों को करना होगा। हालांकि कोरोना महामारी को देखते हुए नौवीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने के आदेश तो अक्टूबर में जारी कर दिए गए थे। लेकिन महामारी की दहशत के चलते तमाम अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए सहमति पत्र नहीं दिया था।
जो गाइड लाइंस जारी हुई हैं,उसके मुताबिक छात्रों को कक्षा में छह-छह फीट की दूरी पर बैठना होगा। इसके अलावा छात्र,शिक्षक व पूरे स्टाफ को मास्क जरूर पहनना होगा। जो छात्र,छात्रावास के लिए अन्य शहरों से सफर करके आएंगे,उन्हें किसी से मिलने नहीं दिए जाएगा। साथ ही स्कूल परिसर में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश नहीं होगा। छात्र, आपस में मास्क न बदलें इसका भी ध्यान रखना होगा। अगर किसी छात्र को जुकाम या बुखार महसूस होता है तो फौरन अभिभावक को इसकी जानकारी देनी होगी।