New Ad

सात माह बाद खुले विद्यालय, बच्चों के चेहरे में दिखी रौनक

0

विद्यालय थर्मल स्क्रेनिग क़े बाद ही स्टाफ, बच्चो, अभिभावकों को अंदर आने क़ी अनुमति!

महराजगंज रायबरेली :  शासन क़े निर्देशो का अनुपालन करते हुए एसजेएस पब्लिक स्कूल शाखा महराजगंज में शिक्षण कार्य सोमवार को कुशलता पूर्वक संपन्न हुआ। मालूम हो क़ी पिछले 7 माह से कोविड-19 महामारी से बचाव को विद्यालयों को बंद रखा गया। जिससें बच्चो क़ी कक्षाएं आनलाइन एजुकेशन क़े तहत संचालित रही। इस दौरान शासन द्वारा कक्षा 9, 10 व 11, 12 क़ी कक्षाओं को दो पालियों में संचालित करने क़े निर्देश विद्यालयों को दिए गए। एसजेएस विद्यालय क़ी प्रिंसिपल रश्मि मिश्रा ने बताया क़ी अभिभावकों से लिखित सहमति पत्र प्राप्त करक़े बच्चो को नियमित फेस कवर, मास्क सेनेटाईजेशन एवं निश्चित दूरी क़े साथ साथ आवश्यक जानकारी को अनिवार्यता से पालन करने हेतु प्रेरित किया गया

विद्यालय में थर्मल स्क्रेनिग क़े बाद ही स्टाफ, बच्चो, अभिभावकों आदि को अंदर आने क़ी अनुमति दी गयी। जागरूकता एवं बचाव क़े पूरे संसाधनो का प्रयोग विद्यालय परिवार द्वारा किया जा रहा जिससें इस महामारी से सजग रहा जा सके। वही इतने दिनो बाद विद्यालय खुलने से बच्चो में भी उत्साह देखने को मिला,बचाव क़े तहत क्लास में छात्र छात्राए मास्क लगाए दिखाई पड़े। मौके पर नीलू सिंह,कमलेश मौर्य, मोहिता बाजपेई, आलोक सिंह, सुदीप श्रीवास्तव, नीरज सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.