New Ad

फर्जी टीचर केस में दूसरी गिरफ्तारी, अनामिका शुक्ला बनकर नौकरी कर रही अनीता को पुलिस ने पकड़ा, स्कूल में पढ़ाती थी विज्ञान

0

लखनऊ : अनामिका शुक्ला बनकर अंबेडकर नगर के कस्तूरबा में नौकरी कर रही मैनपुरी की अनीता को गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार को पुलिस ने मैनपुरी के लक्ष्मणपुर से अनीता की गिरफ्तारी की गई। अंबेडकरनगर के कस्तूरबा में अनीता फर्जी डिग्री के सहारे विज्ञान शिक्षिका की नौकरी कर रही थी। फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद बीएसए अंबेडकरनगर ने इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। अंबेडकरनगर पुलिस ने पकड़ी गई अनीता को मैनपुरी कोर्ट में पेश किया और रिमांड हासिल कर उसे अंबेडकर नगर ले गई। इससे पहले कासगंज में सुप्रिया की गिरफ्तारी हो चुकी है।

बीते 6 जून को बीएसए अंबेडकरनगर अतुल सक्सेना ने आलापुर स्थित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जानकारी दी गई थी कि आलापुर कस्तूरबा विद्यालय में अनामिका शुक्ला के नाम से मार्च 2019 में फर्जी नियुक्ति हुई थी। जांच में इस बात का खुलासा हुआ है। बीएसए ने अभिलेखों के आधार पर मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम जोगा निवासी अनीता शाक्य पत्नी स्व. कप्तान सिंह शाक्य के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। आलापुर थाने में तैनात एसआई लल्लन सिंह ने जांच के दौरान मोबाइल नंबर के आधार पर गुरुवार की शाम मैनपुरी के बेवर थाने पहुंचकर अनीता की तलाश शुरू कर दी। पहले जोगा में छापेमारी हुई लेकिन अनीता पड़ोसी ग्राम लक्ष्मणपुर से पकड़ी गई। शुक्रवार को तड़के उसकी गिरफ्तारी पुलिस ने की और बेवर थाने ले आयी। पुलिस ने उसे सीजेएम कोर्ट में पेश किया। जहां से उसकी रिमांड अंबेडकरनगर पुलिस को दे दी गई। रिमांड मिलने के बाद पुलिस अनीता को अपने साथ अंबेडकरनगर ले गई है।

अनिता ने भी लिया राज का नाम 

अंबेडकरनगर पुलिस ने जिस अनीता की गिरफ्तारी की है उसने भी मैनपुरी के मास्टरमाइंड पुष्पेंद्र का नाम लिया है। इस मास्टरमाइंड पुष्पेंद्र का नाम कासगंज में पकड़ी गई फर्जी शिक्षिका ने भी लिया था। हालांकि कासगंज पुलिस ने इस मास्टर माइंड के भाई को पिछले दिनों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन अब मैनपुरी सहित पूरे प्रदेश की पुलिस इस मास्टर माइंड की तलाश में है। शासन ने इस मामले की जांच एसटीएफ को भी सौंप दी है। एसटीएफ की टीम भी मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर सारे रहस्यों से पर्दा हटाने के लिए मैनपुरी आएगी।

भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम नगला खरा निवासी पुष्पेंद्र को अनामिका शुक्ला कांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। आरोप है कि इसी पुष्पेंद्र ने अनामिका शुक्ला के अभिलेखों के सहारे प्रदेश के 25 जिलों के कस्तूरबा स्कूलों में फर्जी नियुक्तियां कराईं। अनामिका शुक्ला कांड को लेकर कासगंज, बागपत, सहारनपुर, प्रयागराज और अंबेडकरनगर में वहां के बीएसए की ओर से मुकदमे भी दर्ज कराए गए हैं। पिछले दिनों कासगंज में पकड़ी गई फर्रुखाबाद की सुप्रिया ने इस पुष्पेंद्र पर ही आरोप लगाया था। उसने उसे डेढ़ लाख रुपये लेकर कासगंज में नौकरी दिलाई थी। इस खुलासे के बाद दो दिन पूर्व कासगंज पुलिस ने पुष्पेंद्र के भाई जसवंत को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया। शुक्रवार को अंबेडकरनगर में फर्जी नौकरी कर रही अनीता की गिरफ्तारी हुई तो उसमें भी इसी पुष्पेंद्र का नाम सामने आया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.