New Ad

दोनों डोज लगवाने से ही मिलेगी सुरक्षा : सीएमओ

0

सुरक्षा के प्रहरी हैं कोविड वैक्सीन की दोनों डोज़

24282 लोगों को लग चुकी है वैक्सीन की दूसरी खुराक

बहराइच :  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस0के0 सिंह का मानना है कि कोविड वैक्सीन की पहली खुराक शरीर को कोरोना वायरस को पहचानने में मदद करती है और भविष्य के संक्रमण से बचाने के लिए रोग प्रतिरोधक प्रणाली तैयार करती है । जबकि दूसरी खुराक उस रोग प्रतिरोधक प्रतिक्रिया को और अधिक मजबूत करती है । इससे शरीर कोविड संक्रमण से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाता है।

उन्होंने बताया कि खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में पहला टीका लगवा चुके लोगों को दूसरी डोज़ लगवाने में भी सक्रियता दिखानी चाहिए। यह कोरोना की संभावित तीसरी लहर में उन्हे सुरक्षित रखने में मदद करेगा । उन्होने बताया कि टीके की दोनों खुराक संक्रमण के गंभीर लक्षणों और इससे होने वाली मृत्यु को रोकने में प्रभावी है।

टीके की दूसरी डोज़ के लिए अलग से व्यवस्था

डीएचईआईओ बृजेश सिंह ने बताया कि ऐसे तो टीके की दूसरी खुराक कभी भी लगवाई जा सकती है लेकिन भींड़ की वजह से लोग वंचित न हो इसलिए माह के प्रत्येक शनिवार को सभी टीकाकरण केंद्रों पर टीके की दूसरी खुराक लगवाने वालों को वरीयता दी जाती है। उन्होंने बताया कि टीके के प्रति लोगों में काफी जागरूकता आयी है, लेकिन पहला टीका लगवा चुके लोगों में यह भ्रांति कि एक ही टीके से काम चल जाएगा,  यह पूरी तरह निरधार है । वैक्सीन का पूरा फायदा तभी है जब इसकी दोनों खुराक लग जाएं।

दूसरी खुराक है जरूरी 

डबल्यूएचओ एसएमओ डॉ विपिन लिखोरे ने बताया कि कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक जरूरी हैं । इनमें कोवैक्सीन की दूसरी खुराक 28 दिन पर और कोविशील्ड की दूसरी खुराक 84 दिन बाद लगाई जाती है। उन्होने बताया कि जनपद में माह अगस्त के अंतिम दिन तक 24282 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक ले ली है। शेष लोगों को जल्द ही नजदीकी टीकाकारण केंद्र पर वैक्सीन की दूसरी खुराक अवश्य लगवानी चाहिए।

दूसरी डोज़ लगवाने के बाद महसूस हुई राहत 

इंटर कालेज के प्राचार्य ए0पी0 चौधरी ने बताया कि उन्होने कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक लगवा लिया है । वह कहते हैं कि संभावित तीसरी लहर को लेकर उनके मन में भय था । लेकिन वैक्सीन की दूसरी खुराक लगवाने के बाद संक्रमण की गंभीरता को लेकर वह राहत महसूस करते हैं।

यात्रा में टीका करेगा सुरक्षा 

पयागपुर के राहुल सोनी को वैक्सीन की दूसरी खुराक 24 अगस्त को लगनी थी , लेकिन भ्रमण यात्रा पर जाने की योजना के कारण इन्होने दूसरी खुराक अभी नहीं लगवायी है। इनका मानना है कि टीका लगने के बाद बुखार आने से कहीं इनकी यात्रा बाधित न हो जाय । इस मामले में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ जयंत का कहना है कि यदि कोई यात्रा पर बाहर जा रहा है ऐसे में उसे कोविड का टीका लगवाने के बाद ही जाना अधिक सुरक्षित होगा। उन्होने बताया कि टीका लगने के बाद हल्का बुखार , सर दर्द , जोड़ों में दर्द या उल्टी होना आम बात है । यह एक से दो दिन में स्वतः ठीक हो जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.