New Ad

सीमा की तबीयत बिगड़ी, डिहाइड्रेशन की शिकायत:राष्ट्रपति को भेजी दया याचिका में हीर-रांझा, लैला-मजनू का हवाला दिया

0

लखनऊ ; सीमा हैदर की तबीयत बिगड़ गई है। शनिवार (22 जुलाई) सुबह उसे डिहाइड्रेशन की दिक्कत हुई। डॉक्टरों ने उसे ग्लूकोज चढ़ाया। वहीं, सीमा हैदर ने शुक्रवार (21 जुलाई) को राष्ट्रपति को 38 पेज की दया याचिका भेजी। इसमें अपील की कि उसको भारत में ही रहने दिया जाए। भारत की नागरिकता दी जाए, क्योंकि अब वह भारत की बहू है। उसकी और सचिन की शादी हो चुकी है। वह हिंदू धर्म भी अपना चुकी है।

उसने अपनी दलीलों में कहा कि प्यार के सिवा उसकी जिंदगी का कोई मकसद नहीं है। सीमा ने दया याचिका में हीर-रांझा, लैला-मजनू, शीरीं-फरहाद की लव स्टोरी का जिक्र किया है। याचिका में ये भी कहा कि वह सचिन से प्यार की खातिर पाकिस्तान से भारत आई है और यहीं रहना चाहती है।

सिर्फ यही नहीं, उसने बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्‌ट, अक्षय कुमार का भी नाम लिखते हुए सवाल किया कि जब विदेशी नागरिकता होने के बावजूद ये लोग भारत में रह सकते हैं तो वह क्यों नहीं?

सीमा ने लिखा कि वह हिंदू धर्म अपना चुकी है। उसने कभी भी झूठ नहीं बोला। एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) अभी उसकी जांच कर रहा है, लेकिन आगे वह CBI, रॉ, NIA किसी से भी जांच के लिए तैयार है। यही नहीं, पॉलीग्राफ टेस्ट, ब्रेन मैपिंग टेस्ट, लाई डिटेक्टर टेस्ट और DNA टेस्ट के लिए भी वह तैयार है।

सीमा मामले की जांच ATS कर रही है। दो दिन में 18 घंटे तक ATS ने सीमा से पूछताछ की। हालांकि, जासूसी एंगल में कुछ ठोस हाथ नहीं लगा। इस बीच, उसे पाकिस्तान वापस भेजने की बात भी चल रही है। सीमा पाकिस्तान वापस जाएगी, भारत में रहेगी या जेल जाएगी? फिलहाल, इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है।

अब आपको सीमा की मर्सी पिटीशन की 5 बड़ी बातें पढ़ाते हैं…

1. जिस एजेंसी से मन हो उससे जांच करा लीजिए
सीमा ने मर्सी पिटीशन में कहा, “बेल पर आने के बाद मैं सभी कानून का पालन कर रही हूं। जांच एजेंसियों का पूरा सहयोग कर रही हूं। ATS ने जांच की, लेकिन जासूसी का कोई सबूत नहीं मिला। CBI, NIA, RAW किसी भी एजेंसी से जांच के लिए मैं तैयार हूं। चाहे तो पॉलीग्राफ टेस्ट, ब्रेन मैपिंग टेस्ट, लाई डिक्टेटर टेस्ट करवा लीजिए। चारों बच्चे मेरे ही हैं, इसके लिए DNA टेस्ट करवाने को तैयार हूं। सरकार चाहे तो किसी भी तरह से सच पता कर सकती है। मैं कभी झूठ नहीं बोलती हूं। मैंने कभी झूठ नहीं कहा।”

2. पाक-अफगानिस्तान की महिलाएं भारत में रह रहीं, मुझे भी परमिशन मिले
सीमा ने अपनी मर्सी पिटीशन में बार-बार प्यार का जिक्र किया है। वह यह दावा कर रही है कि वह सिर्फ और सिर्फ सचिन से प्यार की वजह से भारत आई है। यही नहीं, मर्सी पिटीशन में उसने अपना नाम सीमा मीणा पत्नी सचिन मीणा लिखा है। सीमा ने शीरीं-फरहाद, लैला-मजनू, हीर-रांझा और सोनी-महिवाल की अमर प्रेम कहानी का भी जिक्र किया। कहा कि पाकिस्तान या अफगानिस्तान में रहने वाली कई महिलाएं हैं, जिनकी शादी भारत में हुई है, वे लंबे समय से यहां रह रहीं हैं। उनको लॉन्ग टर्म वीजा भी दिया गया है। सीमा ने सवाल उठाया कि फिर उसे यह (लॉन्ग टर्म वीजा) क्यों नहीं मिल रहा है।

3. सचिन से शादी की, धर्म बदला…इसलिए दया की जाए
सीमा ने कहा कि उसने सचिन मीणा से धर्म बदलकर शादी की है। वह अब हिंदू है। गंगा स्नान और तुलसी की पूजा भी की है। पिटीशन के साथ सीमा ने सचिन के साथ शादी के कई फोटो भी राष्ट्रपति को भेजे हैं। इन फोटो में सीमा-सचिन एक दूसरे को माला पहनाते हुए सजे-धजे दिखाई दे रहे हैं। उसने यह भी तर्क दिया कि सचिन से मेरी शादी नेपाल में हुई है। नेपाल से भारत का रोटी-बेटी का नाता रहा है। इन बातों को ध्यान में रहते हुए उस पर दया की जाए और यहीं की नागरिकता दे दी जाए।
5. पाकिस्तान में बुरी मौत इंतजार कर रही है
सीमा ने कहा कि करीब 4 साल पहले उसके पति गुलाम हैदर से तलाक हो चुका है। वह उससे अलग अपने पिता के साथ रह रही थी। उसके बच्चों तक को गुलाम ने अपने पास नहीं रखा। इस दौरान सीमा को एक नए साथी की जरूरत थी और जो उसे चुनने का पूरा अधिकार भी है। सीमा ने कहा कि पाकिस्तान में उसके लिए बुरी मौत इंतजार कर रही है। उसके बच्चों को जान का खतरा है। इसलिए उसे अब पाकिस्तान वापस न भेजा जाए। यहीं भारत में रहने की अनुमति दी जाए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.