New Ad

सेमरी पुलिस की सह पर धधक रही, अवैध शराब की भट्टियां!

0

 

नहीं थम रहा गांवों, बाजारों में अवैध कच्ची शराब का कारोबार

 

रायबरेली : पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। वही कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए अपने मातहतों को फ़ेरबदल कर अपराध पर लगाम लगाने का हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। लेकिन उनके मातहत उनकी इस साख को मिट्टी में मिलाने में तुले हुए हैं। हम बात करते है खीरों थाना क्षेत्र की सेमरी चौकी जहां चौकी इंचार्ज क्षेत्र में हो रही आपराधिक घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रहे है

खीरों थाना क्षेत्र की सेमरी चौकी उन्नाव सीमा से जुड़ी हुई है इसलिए यहां पर गैर जनपद के अपराधियों का बोलबाला अधिक रहता है। पुलिस के लिए यही अपराधी समय-समय पर बड़ी चुनौतियां पेश करते रहते हैं। चोरी, छिनैती और राहजनी जैसी अनेक अपराधिक घटनाएं पुलिस आसानी से हजम कर जाती है। चौकी क्षेत्र के दर्जन भर से ज्यादा गांव में धधक रही अवैध शराब बनाने की अवैध भठियों से कमाई करने में जुटी पुलिस को चौकी पर आने वाले फरियादियों के दर्द का एहसास नहीं होता बीट सिपाहियों के भरोसे थाना चला रहे, चौकी इंचार्ज को झूठ फरेब और बेईमानी के सिवाय कुछ नहीं दिखाई देता है

थानाक्षेत्र के गांव-गांव में धधकती कच्ची शराब की भट्टियां नशेड़ियों का कलेजा जला रही हैं। कच्ची शराब के कारोबारियों पर पुलिस द्वारा की जाने वाली कारवाई अब तक नाकाफी साबित हुई। वहीं आबकारी विभाग के हाथ पर हाथ रखे रहने से भी कच्ची शराब के कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं।ग्रामीण बताते हैं कि कच्ची शराब का कारोबार करने वाले कारोबारियों को पुलिस एवं आबकारी विभाग के कर्मचारियों का संरक्षण प्राप्त है। जिसके तहत इन पर कोई कर्यवाही नही होती है,और वह बेखौफ होकर यह कारोबार करते हैं। ग्राम सेमरी, महरानीगंज के बेखौफ कारोबारियों को पुलिस का डर इस लिए नही की उनको सेमरी पुलिस संरक्षण दे रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.