New Ad

यूपी में बढ़ रही कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने कई जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट

0

उत्तर प्रदेश : के ज्यादातर जिलों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ रहा है इसी को लेकर मौसम विभाग ने कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट ‘तैयार रहने’ की चेतावनी दी है लखनऊ: उत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने लगातार बढ़ते शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ रहा है इसी को लेकर मौसम विभाग ने कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट तैयार रहने की चेतावनी दी है। अलर्ट के साथ जारी शीतलहर में जान-माल के लिए खतरे का संकेत दिया है

मौसम विभाग का कहना है कि यूपी के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक धुप निकलने की संभावना बेहद कम नजर आ रही है। इन दिनों बेहद घना कोहरा छाया रहेगा और दिन में भी कोहरे के कारण अंधेरा छाया रहेगा। इस बीच हवा चले की वजह से लखनऊ से लगे कई जिलों में अधिक गलन वाली ठंड बढ़ गई है। तापमान में भी लगातार गिरावट हो रही है

कड़ाके की ठंड को लेकर इन जिलों में प्रयागराज, फतेहपुर, वाराणसी, गोरखपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी, बहराइच, हरदोई, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, सीतापुर, कानपुर, बांदा, चित्रकूट, कन्नौज, आगरा, मथुरा, फर्रुखाबाद, हाथरस, अलीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, हापुड़, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, लखीमपुर और आसपास के इलाकों में शीतलहर की चेतावनी दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.