New Ad

कोविड 19 गाईडलाईन के अनुसार ही शाकम्भरी मेले का आयोजन होगा: जिलाधिकारी

0

सहारनपुर : जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि प्रसिद्ध मेला शाकम्भरी देवी वर्ष 2021 का आयोजन केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाईडलाईन का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के साथ होगा। उन्होने कहा कि किसी भी स्तर पर कोविड गाईडलाईन की अनदेखी न हो। सरकार द्वारा जारी शर्तों एवं प्रतिबन्धों का सभी को अनुपालन करना होगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरों की व्यवस्था की जाए। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि मेला स्थल पर चिकित्सा कैम्प की स्थापना की जाए। श्रद्धालुओं की मेला परिसर में समय समय पर जांच भी की जाए। सिंह आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में मेला शाकुम्भरी देवी वर्ष 2021 के आयोजन की तैयारियों के संबंध में समीक्षा कर रहे थे।

उन्होने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि मेला अवधि के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होने दूर संचार विभाग को अस्थायी मोबाईल टावर लगाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि मेले में पानी की आपूर्ति तथा साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था रखी जाए। उन्होने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि मेला श्री शाकम्भरी देवी जाने वाली सडकों की मरम्मत कराना एवं मेला अवधि में सुचारू रूप से आवागमन के लिए उनकी देखभाल करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मुख्य चिकित्साधिकारी मेले में चिकित्सा सुविधा तथा एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। यात्रियों के लिए पर्याप्त बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे दर्शनार्थियों के आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होने वनाधिकारी शिवालिक वन प्रभाग को वन क्षेत्र में जाने वाले रास्ते के रखरखाव के निर्देश दिए। मेला स्थल पर शांति एवं सुरक्षा बनाये रखने एवं यातायात की व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 एस0चन्नप्पा, मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, पुलिस अधीक्षक शहर राजेश कुमार, उपजिलाधिकारी बेहट दीप्ति देव, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत डाॅ0 सुमन लता तथा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.