New Ad

जानीनगर में हुई शिवलिंग की स्थापना

0

निंदूरा, बाराबंकी : महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जानीनगर स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर में शिवलिंग की स्थापना की गई। इस अवसर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। गुरुवार को प्रसिद्ध शिव मंदिर में वैदिक मंत्रों चारण व विधि विधान से शिवलिंग की स्थापना की गई। इससे पहले गांव में शिव बारात निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ निकली शिव बारात धन्नाग तीर्थ से होकर बजगहनी, दाडेतला, बाबा शिव मंदिर, रामनगर शिव मंदिर, नंदपुर शिव मंदिर, अकबरपुर आदि स्थानों पर शिवलिंग की पूजा अर्चना करके जानीनगर में पिता महेश्वर मंदिर में शिवलिंग नंदी माता पार्वती गणेश महाराज कार्तिकेय महाराज की पूजा अर्चना के बाद शिवलिंग की स्थापना की गई। इस अवसर भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें कन्याओं और साधु-संतों को प्रसाद खिलाया गया। इस मौके पर खगेश्वर, ललित कुमार, राजवंशी, संदीप, संजय, बबलू, दिनेश, राम हर्ष, योगेंद्र, नीरज आदि लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.