New Ad

लखनऊ की ऐतिहासिक इमारत इमामबाड़ा सिब्तेनाबाद का गेट भर भराकर कर गिर बड़ा हादसा टला

0

 

लाॅकडाउन के चलते बंद है पूरी मार्केट, मलबे के नीचे दबे वाहन

लखनऊ। हर तरफ खामोशी और सन्नाटे के बीच गुरुवार दोपहर अचानक हजरतगंज चौराहे पर हड़कंप मच गया। यहां एक बिल्डिंग अचानक भर-भराकर नीचे गिर गई। जिससे आस-पास मौजूद इक्का-दुक्का लोगों में भगदड़ मच गया।

सूचना मिलते ही पुलिस और मीडिया का भी जमावड़ा लग गया। जनपथ मार्केट के ठीक सामने स्थित माक्स मैन बिल्डिंग का एक हिस्सा ढह गया है। इसी बिल्डिंग के प्रथम तल पर डाॅ. अग्रवाल की क्लीनिक था। जो पूरी तरह से जर्जर हो चुका था। जिस समय यह हादसा हुआ, वहां कुछ वाहनों को छोड़कर और कोई नहीं था।

आम दिनों में यहां लोगों का भारी जमावड़ा रहता है। लेकिन लाॅकडाउन के चलते पूरी मार्केट बंद है। तेज धमाके के साथ बिल्डिंग गिरते ही वहां आस-पास मलबा फैल गया। जिससे कई बाइक और चार पहिया वाहन चपेट में आ गए हैं। फिलहाल जेसीबी से बिल्डिंग का मलबा हटवाया जा रहा है।

एडीसीपी सेंट्रल ने कहा

एडीसीपी सेंट्रल लखनऊ चिरंजीवी कुमार सिन्हा ने बताया कि राहत व बचाव कार्य जारी है। थर्मल स्केनिंग के माध्यम से पता किया गया है कि कोई व्यक्ति मलबे में दबा तो नहीं है। एडीसीपी ने बताया कि बिल्डिंग काफी जर्जर थी। यह मोहम्मद अमजद के मकबरा का मुख्य गेट और उससे जुड.ा कुछ भाग गिरा है। इसमें ऊपर कुछ लोग रह रहे थे। लेकिन इस समय बाहर कहीं गए हुए है। मलबे में दबे वाहनों को निकालने का काम जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.