New Ad

सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर पसरा सन्नाटा, नहीं हुयी बिक्री

0

बांगरमऊ उन्नाव : वित्तीय वर्ष 2021- 22 के प्रथम दिवस पर गुरूवार को स्थानीय कृषि उत्पादन मंडी यार्ड में तीन सरकारी गेहूं क्रय केंद्र चालू हो गए। जबकि नगर के हरदोई मार्ग पर स्थित जिला सहकारी क्रय विक्रय समिति परिसर में भी क्रय केंद्र खोल दिया गया। लेकिन गेहूं की बोहनी नहीं हो सकी।

स्थानीय कृषि उत्पादन मंडी यार्ड में आज विपणन शाखा और पीसीएफ तथा मंडी समिति के सरकारी गेहूं क्रय केंद्र चालू कर दिए गए। इसी प्रकार जी का जिला सहकारी क्रय-विक्रय समिति का भी क्रय केंद्र शुरू कर दिया गया इन क्रय केंद्रों पर पंजीकृत किसानों का गेहूं 1975 रुपए प्रति कुंतल खरीदा जाएगा। लेकिन गुरूवार को किसी भी केंद्र पर एक दाना गेहूं की भी बोहनी नहीं हो सकी। पीसीएफ क्रय केंद्र इंचार्ज संतराम यादव ने बताया कि फसल की कटाई और मड़ाई शुरू हो चुकी है। आशा है कि एक हफ्ते के अंदर किसानों का गेहूं क्रय केंद्र पर आना शुरू हो जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.