New Ad

सिंगापुर करेगा उत्तर प्रदेश में निवेश उच्चायुक्त ने सामाजिक संस्था ऐड रेस इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष से की भेंट

0

लखनऊ : सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वांग वी कुन के नेतृत्व में तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल और साथ मे भारतीय वरिज्ञा मंत्रालय के सदस्यों ने डालीगंज स्थित गुडविल प्राइम प्राइवेट लिमिटेड और सामाजिक संस्था ऐड रेस इंडिया के कार्यलय में आकर संस्था के अध्यक्ष आरिफ हसन से भेट कीइस मुलाकात का उद्देश्य यह था कि ओडीओपी के अंतर्गत लखनऊ की चिकनकारी की कला को समझना और और उसको व्यवसाय को बढ़ावा देना थाउच्चायुक्त साइमन वांग वी कुन और उनके साथ आये प्रतिनिधि मंडल ने लखनऊ की हस्त कला को बहुत ही बारीकी से देखा और उसके निर्माण से जुड़ी जानकारी ली और चिकनकारी करने वाली कारीगर महिलाओं से भी भेंट की

उच्चायुक्त साइमन ने बहुत ही बारीकी से सभी चीज़ों को समझा लखनऊ चिकनकारी पर किस तरह से हाथ से कड़ाई की जाती है और उसके निर्माण से संबंधित बातों को संस्था के अध्यक्ष आरिफ हसन से समझा गुडविल प्राइम प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ चिकनकारी कपड़ो की उच्य स्तर के निर्माण की अग्रणी संस्था है और गुडविल प्राइम प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत सामाजिक कार्य करने वाली संस्था रेड रेस इंडिया फाउंडेशन लखनऊ चिकनकारी कारीगरों के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है जिससे इन कारीगरों का सामाजिक और आर्थिक विकास हो सके

संस्था के अध्यक्ष आरिफ हसन ने बताया कि उनकी संस्था 1989 से सामाजिक कार्यों से जुड़ी है इस संस्था का उद्देश्य है कि समाज के पिछड़े लोगो को आर्थिक रूप से मजबूत कर के उनका विकास करना है उच्चायुक्त साइमन ने संस्था के उत्पादन को देख कर काफी सराहा और लखनऊ चिकनकारी कला को बढ़ावा देने की बात कही  उच्चायुक्त साइमन की इस यात्रा का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में कई योजनाओं को लेकर है और भारत सिंगापुर से व्यवसायिक रिश्तों को और मजबूती देना है और उत्तर प्रदेश में निवेश करना है

Leave A Reply

Your email address will not be published.