New Ad

जयन्ती पर याद किये गये सर सैयद अहमद खान

0
 बस्ती। सोमवार को महान शिक्षा विद सर सैयद अहमद खान की जयन्ती के मौके पर रहमत गंज स्थित न्यू इकरा पब्लिक स्कूल पर गोष्ठी आयोजित किया गया और केक काटकर उनके जीवन के उद्देश्यों पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये प्रबंधक डा. अजीज आलम ने कहा कि सर सैयद अहमद खान 17 अक्टूबर 1817 को दिल्ली के एक प्रतिष्ठित सादात (सैयद) परिवार में पैदा हुए। बचपन से ही वह प्रतिभाशाली और गंभीर स्वभाव के थे। उम्र के साथ धीरे- धीरे उन्होंने समाज सेवक के रूप में ख्याति प्राप्त की। उन्नीसवीं शताब्दी के अंत तक सर सैयद अहमद खान सबसे करिश्माई और दूरदर्शी व्यक्ति के रूप में उभरे। विश्व पटल पर उनकी एक अलग पहचान बन गयी।
 छात्रों को सम्बोधित करते हुये डायरेक्टर अयाज अहमद ने कहा की सर सैयद अहमद खान के शिक्षा के लिए शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बनने से सभी वर्ग के छात्रों को उच्च स्तर की शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्राप्त हो रहा है शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए समाज का उत्थान एवं समाज को एक दिशा दी जा सकती है उन्होंने कहा अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से पास छात्र आज पूरे विश्व में अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं
इस अवसर पर शाइन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस के प्रिंसिपल मोहम्मद आसिफ, डायरेक्टर अली अरशद सर, न्यू इकरा इकरा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य जेबा खातून , कनीज जेनब सिद्दीकी, नबीला मैम, अजरा, अमबरी मैम, रजिया रहमान कुतुबुद्दीन सिद्दीकी हाफिज शहादत हाफिज बदरे आलम राकेश श्रीवास्तव तस्लीम फातमा , अरीबा उस्मान, फरहत सहित कई लोगों ने अपने विचार रखे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.