कल कानपुर में जो घटना हुई वह निंदनीय है।
लखनऊ : कानपुर में गुंडो का मनोबल इतना बढ़ गया उसने 8 बहादुर पुलिस वालों की हत्या करदी, जिसके विरोध में आज नदीम खान (प्रदेश सचिव) और समाजवादी साथियों ने विरोध प्रदर्शन और शहीदो को श्रद्धांजली देने GPO पर शांतिपूर्ण तरीक़े से परदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठियां चलाई गई समाजवादी नेता नदीम खान ने कहा कि ये तानाशाह हुकूमत लाठियों और गिरफ़्तारी से हमारी आवाज़ दबाना चाहती है।
समाजवादी लोग सवाल और हक़ की बात हुकूमत से करते रहे है, करते रहेंगे।
जंगलराज में जंगली अपराधियों को फाँसी दो,शहीद पुलिस वालों को इंसाफ़ दो…के नारे लगाते हुए समाजवादी नेता लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे ज्ञात हो कि कानपुर में बदमाशों की गोली के शिकार होकर 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। अब कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाकर समाजवादी सरकार योगी सरकार पर हमलावर हो गयी है। पहले शुक्रवार दोपहर तमाम सपा कार्यकर्ताओं ने जीपीओ पहुंचकर कानपुर घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा भवन की ओर रुख किया। पुलिस ने रोका तो सपा कार्यकर्ता पुलिस से उलझ गए। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर सपाइयों को काबू में किया। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया था
Citizen Voice, a Hindi Daily Newspaper brings the Latest & Breaking News actively. Read Latest News with powerful Headlines today from India & Around the World on Sports, Business , Health & Fitness , Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions and many more categories
from leading columnists.